AAP को बड़ा झटका, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल इस मामले में कोर्ट से दोषी करार

दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल दोषी करार, BJP नेता के घर में जबरन घुसकर मारपीट करने का है मामला

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
AAP को बड़ा झटका, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल इस मामले में कोर्ट से दोषी करार

दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल (Delhi Assembly Speaker Ram Niwas Goel) को साल 2015 में बीजेपी नेता (BJP Leader) के घर में जबरन घुसने और मारपीट करने के मामले में रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया. 18 अक्टूबर को सजा पर बहस होगी. जबरन घर में घुसने (IPC 448) और मारपीट ( IPC 323 )में एक साल तक की सज़ा हो सकती है.

बता दें कि 6 फरवरी 2015 को रामनिवास गोयल अपने बेटे और समर्थकों के साथ विवेक विहार इलाके में एक बीजेपी नेता मनीष घई के घर में ये कहते हुए घुस गए कि चुनाव में बांटने के लिए शराब रखी गई है. उनपर आरोप लगा कि वो घर के अंदर जबरन दरवाजा तोड़कर घुसे. रामनिवास गोयल और उनके समर्थकों ने घई के ड्राइवर से मारपीट की थी. उस समय पुलिस ने घर का सामान जब्त कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी थी. दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक घर में शराब नहीं थी. 

इसे भी पढ़ें:Tokyo Olympics: अब ड्राइवर नहीं बल्कि रोबोट चलाएंगे खिलाड़ियों की बस, जानें क्या है पूरा माजरा

आज यानी शुक्रवार को कोर्ट ने रामनिवास गोयल को इस मामले में दोषी करार दिया है. 18 अक्टूबर को रामनिवास गोयल की सजा पर बहस होगी. 

BJP Delhi News Rouse Avenue Court rav nivas goyal delhi assembly speaker ramnivas goyal
Advertisment
Advertisment
Advertisment