Advertisment

रांची की अदालत ने छात्रा को कुरान बांटने के फैसले को वापस लिया, जानिए क्यों

रांची की एक अदालत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर बहुत ही अचंभित करने वाला फैसला सुनाया था.

author-image
Ravindra Singh
New Update
रांची की अदालत ने छात्रा को कुरान बांटने के फैसले को वापस लिया, जानिए क्यों
Advertisment

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रांची की एक अदालत ने एक ऋचा नामकी छात्रा को जमानत की जमानत के लिए दिए गए फैसले (पांच कुरान बांटने के) फैसले को वापस ले लिया है. सहायक लोक अभियोजक की प्रार्थना के बाद बुधवार को अदालत ने कुरान बांटने की शर्त वापस ले ली. इससे पहले बुधवार को जमानत की शर्त में कुरान बांटने के फैसले का बार एसोसिएशन ने विरोध किया था. जिसके चलते मनीष सिंह की अदालत का 48 घंटे के लिए बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था.

आपको बता दें इसके पहले रांची की एक अदालत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर बहुत ही अचंभित करने वाला फैसला सुनाया था. दरअसल कुछ दिन पहले एक छात्रा के धार्मिक आपत्तिजनक पोस्‍ट मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. अब न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट मनीष सिंह ने आरोपी रिचा भारती को जमानत दे दी और कहा कि वह कुरान की एक कॉपी अंजुमन इस्‍लामिया कमिटी और 4 अन्‍य कापियां विभिन्‍न स्‍कूलों और कॉलेजों को दान करे. लेकिन आरोपी लड़की इस फैसले से असंतुष्ट है. उसका कहना है की इस तरह के मामले पहले भी हुए है तो उन्हें मंदिर मंदिर घूम -घूम कर हनुमान चालीसा और गीता पढ़ने का आर्डर क्यों नही दिया गया. लड़की ने कहा की उसके साथ अन्याय हुआ है.

कोर्ट के इस फैसले से नाराज था हिन्दू जागरण मंच
वहीं हिन्दू जागरण मंच इस मामले से बेहद निराश है. हिंदू जागरण मंच का कहना है कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम इससे असंतुष्ट हैं. उनका कहना है कि इससे पहले भी फेसबुक पर इस तरह के और इससे भी गलत पोस्ट प्रतिदिन किया जाता है. यहां तक कि हिंदू देवी देवताओं को भी पोस्ट के द्वारा अपमानित किया जाता है लेकिन इसमें इस तरह की कोई बातें या विवाद नहीं होता है लेकिन किसी षड्यंत्र के तहत ऐसा किया गया है वहीं अधिवक्‍ता प्रवेश सिंह ने कहा, 'रिचा को स्‍थानीय पुलिस की मदद से विभिन्‍न स्‍कूलों और कॉलेजों को कुरान की 4 प्रतियां दान करनी होंगी. रिचा को अगले 15 दिन के अंदर पांचों की रशीद भी कोर्ट में जमा करनी होगी.'

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भारत की बड़ी जीत, ICJ ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक

गौरतलब है 12 जुलाई को कथित रूप से सांप्रदायिक पोस्‍ट करने पर रिचा के खिलाफ पिथोरिया पुलिस स्‍टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने रिचा को अरेस्‍ट कर‍ लिया था और उसे जेल में डाल दिया था. हिंदू संगठनों समेत स्‍थानीय लोगों ने पुलिस के इस कदम का कड़ा विरोध किया था. शनिवार को स्‍थानीय लोगों ने पुलिस स्‍टेशन के सामने धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने आश्‍वासन दिया था कि रिचा को जल्‍द ही रिहा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- लड़की को फेसबुक पोस्ट करना पड़ा महंगा, अदालत ने सुनाया हैरान कर देने वाला फैसला

HIGHLIGHTS

  • रांची की अदालत ने वापस लिया फैसला
  • छात्रा को पांच कुरान बांटने का दिया था आदेश
  • फैसले से नाखुश थी छात्रा

Source : News Nation Bureau

ranchi court Holy Book Quran Richa Bharti Student Student Distribute Quran
Advertisment
Advertisment
Advertisment