रांची में मुस्लिम समुदाय ने सड़क पर नमाज न पढ़ने का किया फैसला

कुछ लोग थे जो नमाज अदा करने के लिए सड़क पर कतारों में खड़े रहते थे, लेकिन अब से यह मस्जिदों के अंदर किया जाएगा और इसके लिए जगह उपलब्ध होगी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
रांची में मुस्लिम समुदाय ने सड़क पर नमाज न पढ़ने का किया फैसला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

यहां के एक प्रतिष्ठित मौलवी ने अपने समुदाय को रांची में सड़कों पर नमाज न अदा करने के लिए कहा है. एकरा मस्जिद के मौलाना उबैदुल्लाह ने पत्रकारों से कहा, "हमने लोगों को सड़क पर नमाज अदा करने से रोका क्योंकि यह इस्लाम के खिलाफ है. कुछ लोग थे जो नमाज अदा करने के लिए सड़क पर कतारों में खड़े रहते थे, लेकिन अब से यह मस्जिदों के अंदर किया जाएगा और इसके लिए जगह उपलब्ध होगी."

अभी तक रांची की कई सड़कें, जिसमें महात्मा गांधी रोड भी शामिल है, नमाज अदा करने के चलते विशेष तौर पर शुक्रवार को बड़े जामों में फंस जाया करती थीं. हलांकि, इस शुक्रवार को सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम लोगों ने रतन टॉकीज के पास स्थित एकरा मस्जिद के अंदर नमाज अदा की.

यह भी पढ़ें- भारतीय रेलवे के 17 ड्राइवरों ने रेलवे को दिया चकमा, अब होगी बड़ी कार्रवाई

मौलाना उबैदुल्लाह ने कहा, "मुख्य सड़क शहर का महत्वपूर्ण रूट है. स्कूल की बसें, एंबुलेंस और महत्वपूर्ण वाहन वहां से गुजरते हैं. नमाज के नाम पर दूसरों को परेशान करना इस्लाम के खिलाफ है." उन्होंने कहा कि अब इस अभ्यास को रोकने के लिए शहर के सभी मस्जिदों के मौलवियों की बैठक बुलाई जाएगी. रांची के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है.

Source : आईएनएस

jharkhand-police Jharkhand Ranchi mosque Maulana
Advertisment
Advertisment
Advertisment