सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में ट्रोल करना बेहद आम बात हो गई है लेकिन कई बार यहां समाज में गिर रहे नैतिकता, मुल्यों और सिद्धांतों का विभत्स रुप भी देखने को मिलता है।
सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जब एक व्यक्ति ने प्रियंका के ट्विटर अकाउंट पर उनके 10 साल की बेटी के साथ रेप करने की धमकी दे दी।
जिसके बाद प्रियंका ने इस मामले में मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआऱ दर्ज कराई है।
इतना ही नहीं प्रियंका ने धमकी के जवाब में ट्विटर पर लिखा, ' भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।'
भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।
cc @MumbaiPolice please take action. https://t.co/Ujs7wLia9v— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 1, 2018
Yes I plan to file an FIR. Also for kind attention of @MumbaiPolice , this fake quote with my pic is being shared on varioua FB pages with call for violence directed at me, I would request you to treat this as urgent. https://t.co/112Ctsa3Z4
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 1, 2018
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट को मुंबई पुलिस के ट्वीटर अकाउंट के साथ टैग करते हुए लिखा कि इस मामले में एक्शन लिया जाए।
बता दें कि आरोपी @GirishK1605 नाम से ट्विटर अकाउंट हैंडल करता था जो फिलहाल डिलीट कर दिया गया है।
प्रियंका के समर्थन में अब कई राजनीतिक दलों के नेता उनके साथ सोशल मीडिया पर आ गए है।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ' जो लोग राक्षसों को बनाते है उन्हें ये याद रखना चाहिए कि ये उनको भी खा जाएंगे। सुषमा स्वाराज उसी पार्टी से संबंधित है, जो ट्रोल को बढ़ावा देती है, अब उसी का शिकार हो रही हैं। '
Reg Sushma Swaraj‘s trolling- @DrAMSinghvi says that she is the victim of BJP created Frankenstein’s monster. Reminds the people that Congress condemned it week ago, Who from the BJP condemn it. Also lists out the example of @priyankac19 and strongly condemns it. pic.twitter.com/Xn7nIHPt77
— Rachit Seth (@rachitseth) July 2, 2018
वहीं बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहनी ने धमकी को 'भयावह' बताते हुए लिखा कि सभ्य समाज में इस तरह की बातें स्वीकार नहीं की जा सकती है।
हालांकि उन्होने प्रियंका पर मामले का राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के मामलों में सीधे पुलिस से शिकायत करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रेलवे पुल का एक हिस्सा गिरा, पांच लोग घायल
Source : News Nation Bureau