बलात्कारियों को इस राज्य में 21 दिनों में होगी फांसी! 11 दिसंबर को आएगा बिल

सूत्रों की मानें तो आंध्र प्रदेश सरकार 11 दिसंबर को इस बिल को राज्य विधानसभा (State Assembly) में पेश कर सकती है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
hang

फांसी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में बलात्कारियों के लिए कड़ी सजा का कानून बनाया जा रहा है. इस कानून के अंतर्गत बलात्कारियों को 21 दिनों के भीतर ही दी जाएगी फांसी. मीडिया में आईं खबरों की मानें तो आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) सरकार एक बिल लाने की तैयारी में है, जिसमें बलात्कार (Rape) के दोषियों को 21 दिनों में फांसी की सजा दिए जाने का प्रावधान है. सूत्रों की मानें तो आंध्र प्रदेश सरकार 11 दिसंबर को इस बिल को राज्य विधानसभा (State Assembly) में पेश कर सकती है.

आपको बता दें कि इसके पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने हैदराबाद में पशुचिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के बाद हत्या किए जाने पुलिस एनकाउंटर में चारो आरोपियों के मारे जाने के बाद तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) और तेलंगाना पुलिस की जमकर तारीफ की थी. जगनमोहन रेड्डी ने गैंगरेप के बाद ही इस बात का ऐलान किया था कि आने वाले दिनों में उनकी सरकार महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार के लिए कड़ा कानून लाएगी. इस कानून के मुताबिक ऐसे मामलों की त्वरित सुनवाई और उपयुक्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कानून बनाने के लिए विधानसभा (Assembly) के मौजूदा सत्र में एक विधेयक लाएगी.

उन्होंने विधानसभा में अपने भावुक भाषण में ऐसे कठोर कानूनों की वकालत की जो महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women) से जुड़े मामलों की शीघ्र सुनवाई और मिसाल दिये जाने योग्य सजा सुनिश्चित करेगी.

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद उसे जिंदा जलाने की घटना के बाद तेलंगाना पुलिस द्वारा आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने के बाद सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा था- KCR और तेलंगाना पुलिस अधिकारियों को मेरा सलाम
जगन ने कहा था, 'दो बेटियों का पिता होने के नाते इस घटना से मुझे बहुत पीड़ा हुई. पिता के तौर पर मुझे ऐसी घटनाओं पर क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए? किस तरह की सजा अभिभावक (Guardian) को राहत देगी. हमें उसके बारे में सोचना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'घटना हुई. मीडिया ने दिखाया कि गलत हुआ. बाद में तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने जवाब दिया. KCR और तेलंगाना के पुलिस अधिकारियों को मेरा सलाम.'

जगनमोहन ने मानवाधिकार की बात करने वालों पर भी साधा था निशाना
जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने मानवाधिकार का शोर मचाने वालों को निशाने पर लेते हुए कहा, 'जब किसी फिल्म में नायक मुठभेड़ में किसी को मारता है तो हम सभी तालिया बजाते हैं और कहते हैं कि फिल्म अच्छी है.'

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Police Encounter Hyderabad Gangrape and Murder Andhra Pradesh CM Jaganmohan Reddy Rapist will be hanged Telangana CM Chandrashekhar Rao
Advertisment
Advertisment
Advertisment