कोरोना महामारी के समय बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद आज ऐतिहासिक जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही है. ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में निकल रही यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है.
मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए. जय जगन्नाथ!’
My heartiest greetings to all of you on the auspicious occasion of Lord Jagannath's Rath Yatra. I wish that this journey filled with reverence & devotion brings happiness, prosperity, good luck and health to the lives of the countrymen: PM Modi pic.twitter.com/FyXY7GOdfj
— ANI (@ANI) June 23, 2020
प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भगवान जगन्नाथ के चाहने वालों को शुभकामनाएं दीं. अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ‘रथ यात्रा के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. भगवान जगन्नाथ सभी के जीवन में खुशहाली लाएं, जय जगन्नाथ.’
ପବିତ୍ର ରଥଯାତ୍ରାର ଶୁଭ ଅବସରରେ ସମସ୍ତଙ୍କୁ ମୋର ହାର୍ଦ୍ଦିକ ଶୁଭେଚ୍ଛା l ମହାପ୍ରଭୁ ଶ୍ରୀ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କର ଆଶୀର୍ବାଦ ସଭିଙ୍କ ପାଇଁ ଉତ୍ତମ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ, ଆନନ୍ଦ ଏବଂ ସମୃଦ୍ଧି ଆଣିଦେଉ l
ଜୟ ଜଗନ୍ନାଥ ! pic.twitter.com/Z4LEa7J1z0
— Amit Shah (@AmitShah) June 23, 2020
यह भी पढ़ें- सावधान : 1 करोड़ पहुंचने वाला है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, जानिए अभी कहां हैं सबसे ज्यादा मामले
मुस्लिम युवक ने यात्रा पर से रोक हटाने के लिए दी थी याचिका
बता दें ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को निकाली जाती है. हजारों भक्त भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के रथ को अपने हाथों से खींचते हैं एवं अपनी मनोकामना मांगते हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोरोना वायरस के कारण 23 जून को ओडिशा में भगवना जगन्नाथ की यात्रा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने पर लगी रोक के फैसले के खिलाफ 19 वर्षीय मुस्लिम युवक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. युवक ने शीर्ष कोर्ट से अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की थी.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने विशेष सुनवाई के बाद इसकी सशर्त इजाजत दे दी. इसके बाद अब मंगलवार को काफी सावधानी, नियमों का पालन करते हुए और कम भक्तों की मौजूदगी में रथ यात्रा निकाली जा रही है.
इसके लिए सोमवार रात से ही पुरी में लॉकडाउन लगाया गया, एंट्री-एग्जिट को बंद किया गया. सार्वजनिक वाहनों पर रोक लगा दी गई, इसके अलावा मंदिर परिसर के सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया. ओडिशा के पुरी के अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी आज रथयात्रा निकल रही है, जहां पर खुद राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद हैं.
Source : News Nation Bureau