आंतकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) के चीफ आयमान अल जवाहिरी के वीडियो पर भारत सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Ravees kumar) ने कहा कि ऐसी धमकियां हम सुनते रहते हैं. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.रवीश कुमार ने कहा, 'ऐसी धमकियां जो है ना हम सुनते रहते हैं, मुझे नहीं लगता इनको गंभीरता से लेना चाहिए. हमारी सुरक्षाबल पूरी तरह से सुसज्जित हैं और क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में सक्षम है.'
इसके साथ ही अमेरिका के साथ बैठक पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'बैठक(अमेरिका के साथ) जैसा की हम बोलते हैं, दोपहर के भोजन के बाद एक बैठक हुई. इसके बाद फिर से एक बैठक होगी. ओसाका में यह निर्णय लिया गया जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने मुलाकात की कि दोनों पक्षों के अधिकारी व्यापार से संबंधित सभी बकाया मुद्दों को हल करने के लिए मिलेंगे.
इसे भी पढ़े:अमिताभ बच्चन के KBC के बहाने नापाक पाकिस्तान भारतीय सेना का चुरा सकता है डेटा, एडवाइजरी जारी
गौरतलब है कि अलकायदा प्रमुख आयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी करके कश्मीर को लेकर भारत को धमकी दी है. उसने कहा है कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की सरकार पर बिना रुके हमले करते रहना चाहिए.अलकायदा कश्मीर में भारतीय सेनाओं के खिलाफ जिहाद छेड़ने के लिए समूह तैयार कर रहा है.
आयमान अल जवाहिरी ने वीडियो में कहा, 'कश्मीर में मुजाहिद्दीन इस स्तर पर कम से कम भारतीय सेना और सरकार पर लगातार हमले करने को लेकर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो जाए और भारत की मैनपावर और उपकरणों को लगातार नुकसान होता रहे.'
HIGHLIGHTS
- अलकायदा की धमकी पर बोला भारत
- रवीश कुमार ने कहा ऐसी धमकी हम सुनते रहे हैं, गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं
- अलकायदा चीफ आयमान ने भारत को दी है धमकी