Advertisment

'सी प्लेन' की आलोचना पर रविशंकर का पलटवार, कहा- कांग्रेस का है 'C-Plan'

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी की 'सी प्लेन' की सवारी पर कांग्रेस ने एक ओर जहां चुटकी ली तो इसके जवाब में रवि शंकर प्रसाद ने तंज कसा है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
'सी प्लेन' की आलोचना पर रविशंकर का पलटवार, कहा- कांग्रेस का है 'C-Plan'

रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी की 'सी प्लेन' की सवारी पर कांग्रेस ने एक ओर जहां चुटकी ली तो इसके जवाब में रविशंकर प्रसाद ने तंज कसा है। 

मंगलवार सुबह कांग्रेस पार्टी के नामित अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के सी-प्लेन को 'ध्यान से भटकाने' वाला बताया है। 

उन्होंने कहा था, 'सी प्लेन पर यात्रा करने में कुछ भी गलत नहीं है अगर पीएम मोदी ऐसा चाहते हैं तो, इसमें कुछ भी गलत नहीं है लेकिन यह एक डिस्ट्रेक्शन (उनकी तरफ से ध्यान हटाने की कोशिश) है। असली मुद्दा यह है कि उन्होंने 22 सालों में गुजरात की जनता के लिए क्या किया है।'

इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'एक ओर पीएम मोदी का सी-प्लेन है जो गुजरात को नई ऊंचाईयों को ले जाएगा तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का 'सी- प्लान (C-Plan)' है जो है 'करप्शन का प्लान।'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी कोई आंदोलन नहीं किया और हमेशा जो पीएम मोदी कहते और करते हैं उसका राजनीतिकरण करती है। इसी प्रकार कांग्रेस ने पीएम मोदी के सी-प्लेन की यात्रा का राजनीतिकरण कर दिया है। 

राहुल का सवाल, ऊना कांड पर चुप क्यों पीएम मोदी

इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने पटेलों के आरक्षण मुद्दे को लेकर राहुल पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने पाटीदारों को आरक्षण का वादा किया है। क्या राहुल गांधी यह बता सकते हैं कि इसके लिए क्या रोड मैप बनाया गया है? भाजपा को पाटीदारों से सहानुभूति है, किसी कारण के लिए सहानुभूति होना एक चीज है, संवैधानिक दायरा एक अलग चीज है।'

बीजेपी ने राहुल गांधी पर गुजरात के लोगों के समक्ष झूठ बोलने और उनके सवालों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया। इसके अलावा गुजरात में राहुल के मंदिर दर्शन पर प्रसाद ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य धार्मिक प्रतिबद्धता से ज्यादा राजनैतिक कारण है।

प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी गुजरात में मंदिरों में जा रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान, क्या वह कभी अयोध्या में राम मंदिर गए या मथुरा में कृष्ण मंदिर गए?' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को राम मंदिर मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए। क्या अयोध्या में राम मंदिर का निमार्ण होना चाहिए या नहीं।'

प्रसाद ने मणिशंकर अय्यर के घर में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात के औचित्य पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार मुस्लिमों में तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने के लिए कानून लाने वाली है।

दादी इंदिरा के रास्ते पर राहुल, पहनने लगे रूद्राक्ष की माला

मंत्री ने कहा, 'यह मामला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) के कार्यकाल के समय सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा था, लेकिन मनमोहन सिंह सरकार ने इसपर अदालत में जवाब दाखिल नहीं किया। लेकिन हमने इस मुद्दे पर रुख स्पष्ट किया है।'

प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा गुजरात में विकास पर बात नहीं कर रही है। हमारे पास राज्य में 22 वर्षो के कार्यकाल के दौरान हुए विकास के सभी आंकड़े मौजूद हैं। मेरा राहुल गांधी से बस इतना आग्रह है कि उन्हें झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए, अब वह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।'

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP congress Ravi Shanker Prasad C plan
Advertisment
Advertisment