शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू को पत्र लिखकर खेद जताया है। साथ ही उन्होंने खुद पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने की गुजारिश की। लेकिन एयर इंडिया ने उन पर लगे प्रतिबंध को बरकरार रखा है।
पत्र में गायकवाड़ ने लिखा, 'मैं यह पत्र 23 मार्च 2017 को एयर इंडिया उड़ान संख्या एआई 852 सीट नंबर 1एफ पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद जताने के लिए लिख रहा हूं।'
उन्होंने पत्र में लिखा, 'यह किसी का इरादा नहीं हो सकता कि स्थिति उस स्तर तक बढ़ जाए जैसा कि अंतत: हुआ। चल रही जांच से जहां जिम्मेदारी तय करने के लिए घटना का वास्तविक क्रम सामने आएगा, कृपा करके इस घटना को भविष्य में ऐसी किसी संभावित पुनरावृत्ति के कारण के तौर पर नहीं देखा जाए।'
उन्होंने कहा, 'उड़ान पर लगी पाबंदी से मैं अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहा हूं इसलिए मैं आपसे गुाजरिश करूंगा कि बैन हटा लिया जाए।'
इससे पहले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने लोकसभा में कहा कि वह संसद से मांफी मांगने के लिए तैयार हैं लेकिन वह एयर इंडिया के अधिकारियों से माफी नहीं मांगेंगे।
गायकवाड़ ने कहा, 'मुझ पर आईपीसी की धारा 308 के तहत आरोप लगाए गए जो हत्या की कोशिश करने की धारा है। क्या मेरे पास कोई हथियार था? क्या यह न्याय है।'
गायकवाड़ मामले पर एनडीए के अंदर कलह, गृह मंत्री को करना पड़ा बीच-बचाव
उन्होंने कहा, 'यदि संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है तो मैं संसद से माफी मांगता हूं लेकिन उस अधिकारी से माफी नहीं मांगूगा।'
गायकवाड़ को लेकर शिवसेना सांसद ने संसद में खूब हंगामा किया। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद गायकवाड़ (57) ने पिछले महीने एयर इंडिया के एक ड्यूटी मैनेजर के साथ गाली-गलौज की थी और उसे चप्पल से पीटा था।
गायकवाड़ ने ड्यूटी मैनेजर को चप्पल से 25 चपत इसलिए लगाई, क्योंकि सांसद के पास बिजनेस क्लास का टिकट था, लेकिन उन्हें इकोनॉमी क्लास से यात्रा करनी पड़ी। उस विमान की तमाम सीटें इकोनॉमी क्लास की थीं।
अपने मैनेजर की पिटाई के बाद एयर इंडिया ने सांसद के विमान यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी, जिसके बाद दूसरी निजी एयरलाइंस ने भी इसका अनुसरण किया।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
(इनपुट IANS से भी)
Source : News Nation Bureau