Advertisment

कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी के शक में रजा अकेडमी ने जारी किया फतवा

रजा अकेडमी मुंबई में स्थित है, ये सूफी शिक्षा के लिए मशहूर है. इससे पहले भी एआर रहमान के खिलाफ फतवा समेत रजा अकेडमी कई बार विवादों में रह चुका है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Vaccine sample seized in Noida

कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी के शक में इस अकेडमी ने जारी किया फतवा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में वैक्सीन का इंतजार ही हो रहा है और उससे पहले ही इस पर विवाद भी शुरू हो गया है. मुंबई की रजा अकेडमी ने कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी होने का शक जाहिर करते हुए वैक्सीन के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है. रजा अकेडमी की तरफ से डब्ल्यूएचओ को भी एक चिट्ठी लिखी गई है जिसमें कोरोना वैक्सीन की कंपोजिशन की जानकारी मांगी गई है.

रजा अकेडमी ने डब्ल्यूएचओ को लिखी अपनी चिट्ठी में चीन की कंपनियों पर वैक्सीन के लिए सुअर और गाय की चर्बी के इस्तेमाल का शक जताया है. वैक्सीन में हलाल और हराम की बहस पर भी हंगामा शुरू हो गया है. खुद मुस्लिम समुदाय भी इस बहस के खिलाफ खड़ा हो गया है.

दरअसल ये विवाद कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ है. सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले सप्ताह कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी. इससे बाद कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि जब इस्लाम में सबसे पवित्र जगह सऊदी में वैक्सीन पर विवाद नहीं है तो तो भारत में इस पर विवाद क्यों हो रहा है.  

ऐसा पहली बार नहीं है जब रजा एकेडमी अपने फतवों को लेकर सुर्खियों में आई हो. इससे पहले मुंबई में स्थित रजा एकेडमी एआर रहमान के खिलाफ भी फतवा जारी कर चुकी है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है ऐसी अफवाहें पहले भी फैलाई जा चुकी हैं. जबकि पेशे से डॉक्टर और समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भी ऐसी बातों को बकवास करार दिया है.

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine कोरोना वैक्सीन raza academy Fatwa फतवा रजा एकेडमी
Advertisment
Advertisment
Advertisment