Advertisment

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान, कही ऐसी बात

बड़े एनबीएफसी के आपरेशन का लगातार नजदीकी से नज़र रखी जा रही है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान, कही ऐसी बात

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (फाइल फोटो)

Advertisment

आम बजट में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने का इन्फ्लेशन को ट्रांसमिशन होने में समय लगता है. हालांकि बहुत कम असर पड़ेगा. लेकिन इसकी समीक्षा अगस्त के मौद्रिक नीति में की जाएगी.  इसकी समीक्षा के लिए शीर्ष एनबीएफसी (NBFC) की समीक्षा की जा रही है. बड़े एनबीएफसी के आपरेशन का लगातार नजदीकी से नज़र रखी जा रही है. रेट कट ट्रांसमिशन का बेनिफिट 6 महीने से घटकर 3 महीना हो गया है.

फिस्कल डेफिसिट को मेन्टेन किये जाने से आरबीआई हमेशा खुश है.3.3 फीसदी घटाकर किया गया है यह माइक्रो इकोनोमी के लिए बहुत बेहतर है. सिस्टम में लिक्विडिटी पर्याप्त है.आरबीआई उन बैंकों के पीछे खड़ा है जिनके पास कैपिटल की कमी है. 70 हज़ार करोड़ रुपये बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए बजटीय व्यवस्था करना एक स्वागत योग्य कदम है. आरबीआई को जो अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है उसे पूरी क्षमता से किया जायेगा. 1,2,5,10,20 रुपये का सिक्का का मुद्रण का काम वित्त मंत्रालय करवाता है. उसके बाद हम बाजार में मांग को देखते हुए जारी करते है.

यह भी पढ़ें-बुरहान की बरसी पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए घाटी में Internet सेवा ठप

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बताया कि हाउसिंग फाइनेंस को आरबीआई (RBI) के तहत लाने के मुद्दे पर चर्चा हुई है. मैं मानती हूं कि आरबीआई एक सक्षम रेगुलेटर है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि Higher टैक्स सरचार्ज पर फिलहाल सफाई देने की जरूरत नहीं.

यह भी पढ़ें-बाटला हाउस के नए टीजर में जॉन अब्राहम ने उठाया बड़ा सवाल, देखें वीडियो

HIGHLIGHTS

  • आम बजट के बाद बढ़े डीजल-पट्रोल के दाम
  • RBI गवर्नर ने महंगाई पर दिया बड़ा बयान
  • अगस्त के पहले महीने में होगी समीक्षा
RBI Governor general budget HPCommonManIssue CommonManIssue Shktikant Das RBI Governor on Petrol and Diesel Prize hike Financial Minister Nirmala Sitharaman
Advertisment
Advertisment
Advertisment