किसानों को कृषि लोन देने के लिए RBI ने बैंको को जारी की एडवाइजरी

500 और 1000 रु के पुराने नोटों का बंद होना देश के किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं था

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
किसानों को कृषि लोन देने के लिए RBI ने बैंको को जारी की एडवाइजरी
Advertisment

500 और 1000 रु के पुराने नोटों का बंद होना देश के किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं था क्योंकि अभी रबी फसलों की बुआई का समय है।

किसानों को इसी दिक्कत से निकालने के लिए आरबीआई ने रबी फसलों की बुआई और खेती से जुड़े अन्य कामों के लिए ग्रामीण बैंको को किसानों को कृषि लोन देने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

ये एडवाइजरी इसलिए जारी की गई है ताकि किसान समय पर अपने खेतों में फसलों की बुआई कर सकें। गौतरलब है कि पुराने नोटों पर पाबंदी लगने के बाद से किसानों को खाद बीज खरीदने और रबी फसलों की बुआई में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

8 नवंबर को 500 और 1000 रु के पुराने नोटों के बंद होने के ऐलान के बाद से देश में लोग कैश के लिए एटीएम और बैंकों में कतारों में खड़े हैं। आरबीआई बैंको तक नए 500 और 1000 रु के नोटों को पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। 

नोटबंदी पर विपक्षी पार्टियां भी सरकार से किसानों को पुराने नोट से भी खाद बीज खरीदने की छूट देने की मांग कर रहे थे ।

नोटबंदी पर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री की समीक्षात्मक बैठक में किसानों को पुराने नोटों से भी खाद, बीज खरीदने की छूद दे दी गई है।

farmers demonetisation Crop Loan नोटबंदी RBI Advisory disbursement of crop loans कृषि लोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment