भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने वाली मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है. मीडिया में खबर चल रही थी कि RBI भारतीय बाजार से 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट वापस ले सकती है. इसके मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्टीकरण जारी किया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि मीडिया में चल रहे इस तरह रिपोर्ट आधारहीन और गलत है. भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है कि निकट भविष्य में संचलन से ₹ 100, 10 और 5 रूपये के नोटों की पुरानी श्रृंखला को वापस लेने वाली रिपोर्ट मीडिया में चल रही है जो की पूर्णतया गलत है. भारतीय रिज़र्व बैंक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह की रिपोर्ट भ्रामक और गलत है.
बता दें कि मीडिया में कई दिनों से खबर चल रही थी कि 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने की घोषणा होने वाली है. ऐसी खबरें थी कि मार्च से नहीं 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट चलेंगे। आरबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह की रिपोर्ट भ्रामक और गलत है.
Source : News Nation Bureau