RBI जल्द जारी करेगा बैंगनी रंग का नया 100 का नोट, जानिए क्या है फीचर्स

नोटबंदी के बाद एक के बाद अलग-अलग नोट जारी किये जा रहे है। आज रिज़र्व बैंक ने 100 रु के नए नोट का सैंपल जारी किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
RBI जल्द जारी करेगा बैंगनी रंग का नया 100 का नोट, जानिए क्या है फीचर्स

100 का नोट (ANI)

Advertisment

नोटबंदी के बाद एक के बाद अलग-अलग नोट जारी किये जा रहे है। 2000, 500, 200, 50, 10 के नोट बाद RBI ने 100 रु के नए नोट का सैंपल जारी किया है।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द 100 रु का नया नोट जारी करेगा जिसके बाद ये लोगों को मिलना शुरू हो जाएंगे।

RBI का कहना है कि 100 रु के पुराने नोट भी चलन में रहेंगे। नए बैंगनी रंग के नोट के पीछे वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक 'रानी की बाव' की तस्वीर बनी हुई है।

ऐतिहासिक स्थल  'रानी की बाव' गुजरात राज्य के पाटन जिले में स्थित है। मंदिर में लगी खूबसूरत मूर्तियां अपने वैभवशाली इतिहास पर गर्व भी कराती है। यूनेस्को ने भारत की इस अद्भुत विरासत को 2014 में विश्व सिरसत की सूची में शामिल किया है

इस बावड़ी को 'बावड़ियों की रानी' के ख़िताब से नवाजा गया है

100 रुपये के नए नोट की खास बातें- 

  • नोट का साइज 66 mm X 142mm है।
  • 100  के अंक को आर-पार देख सकेंगे
  • 100 अंक देवनगरी १०० में लिखा हुआ है
  • नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है
  • नोट को टेढ़ा करने से इसका हरे रंग का धागा नीले रंग का हो जाएग। इस धागे में RBI और भारत लिखा हुआ है।
  • नोट के दाहिने हिस्से में अशोक स्तम्भ है

और पढ़ें:  जारी हुआ 200 रुपये का नया नोट, जानें क्या हैं सिक्योरिटी फीचर्स

नोट के पीछे-

  • नोट के पीछे नोट छापने का साल (2018) लिखा हुआ है
  • भारत की संस्कृत विरासत रानी की बाव को साझा किया गया है
  • स्वच्छ भारत के नारे और लोगो को दिखाया गया है
  • देवनागरी में 100 लिखा गया है

नया नोट पुराने 100 रुपए के पुराने नोट से थोड़ा छोटा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए नोटों कि छपाई देवास में हुई थी। जहां 200 रु के नए नोटों कि छपाई हुई थी वहां इन नोटों को अंतिम रूप दिया गया है।

गौरतलब है कि 8 नंवबर 2016 में सरकार ने 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। जिसके बाद 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे। नोटबंदी के बाद 200 रुपये के अलावा 6 नए नोटों की घोषणा कर चुकी है।

और पढ़ें: नोेटबंदी के बाद जारी किए गए नए नोट अगर हुए खराब तो बैंकों में नही होंगे जमा: RBI

Source : News Nation Bureau

Reserve Bank Of India 100 Rs New Currency New Currency lavender based note
Advertisment
Advertisment
Advertisment