₹2000 के नोट बंद होने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को इससे जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है, जिसके तहत RBI ने इन मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के प्रचलन में भारी कमी का खुलासा किया है. गौरतलब है कि, केंद्रीय बैंक द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 19 मई 2023 को प्रचलन में ₹2000 के बैंक नोटों का कुल मूल्य ₹3.56 लाख करोड़ से घटकर 29 फरवरी, 2024 तक मात्र ₹8470 करोड़ रह गया है. वहीं RBI ने बताया कि "19 मई 2023 तक प्रचलन में ₹2000 के बैंकनोटों में से 97.62% वापस आ गए हैं." साथ ही आरबीआई ने सूचना दी है कि, ₹2000 के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे...
आरबीआई द्वारा बताया गया कि, "7 अक्टूबर 2023 तक ₹2000 के बैंकनोटों को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. ₹2000 के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा 19 मई 2023 से रिज़र्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों (RBI निर्गम कार्यालय) पर उपलब्ध है"
गौरतलब है कि, ₹2000 मूल्यवर्ग का बैंकनोट नवंबर 2016 में पेश किया गया था, ताकि उस वक्त प्रचलन में मौजूद सभी ₹500 और ₹1000 बैंक नोटों के लिगल टेंडर को विड्रॉल करने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा आवश्यकता को शीघ्रता से पूरा किया जा सके.
साल 2018-19 में बंद कर दी गई थी नोटों की छपाई...
वहीं आरबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के बाद, साथ ही ₹2000 के बैंक नोट शुरू करने का उद्देश्य पूरा होने के बाद साल 2018-19 में ₹2000 के बैंक नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी. मालूम हो कि, ₹2000 के बैंक नोटों की वापसी की स्थिति आरबीआई द्वारा समय-समय पर प्रकाशित की जाती है.
Source : News Nation Bureau