दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज ईडी ने एक्साइज घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार शाम से ही ईडी की टीम ने सीएम की घर पर दस्तक दी थी. गिरफ्तार करने से पहले टीम ने उससे पूछताछ भी की थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें घर से हिरासत में ले लिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को राहत न देने का फैसला सुनाया था. आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद सिंह पहले से ही जेल में हैं. अब गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का बयान सामने आ रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी को घेरा
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि "काहु न कोउ सुख दुख कर दाता. निज कृत करम भोग सबु भ्राता. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, दिल्ली की जनता को लूटा है, दिल्ली को लूटने का काम किया है इसलिए अगर आपने जनता को धोखा दिया है, चोरी की है, भ्रष्टाचार किया है, तो उसका फल आपको ही मिलेगा है.
#WATCH दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, दिल्ली की जनता को लूटा है, दिल्ली को लूटने का काम किया है इसलिए अगर आपने जनता को धोखा दिया है, चोरी की है, भ्रष्टाचार किया है, तो उसका फल आपको ही मिलेगा है..।" pic.twitter.com/edCQOC2zGT
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ।
जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥🙏 pic.twitter.com/XLp2MertD3— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 21, 2024
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सौरभ भारद्वाज को भी घेरा गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को संविधान पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा है कि आप मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला करेंगे. सौरभ भारद्वाज किस विचार की बात कर रहे हैं? वहीं, पूर्व AAP नेता कुमार विश्वास ने अप्रत्यक्ष रूप से सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कर्म प्रधान विश्व रचि राखा. जो जस करहि सो तस फल चाखा"
राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित ने आम आदमी पर उठाए कई सवाल
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. भ्रष्टाचार का जश्न चल रहा है. अगर उनकी आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो उसे रद्द क्यों किया गया? आपने शराब खरीद की पूरी प्रक्रिया में गुटबाजी क्यों और कैसे शुरू की? उन्होंने अपने करीबियों को ठेके क्यों दिए?
#WATCH दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। भ्रष्टाचार का जश्न चल रहा है... अगर उनकी आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो उसे… pic.twitter.com/U4mmR0PGVV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
प्रारंभ में 5% कमीशन दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 12% कर दिया गया, और यहां तक कि 7% अतिरिक्त कमीशन उन्हें काले धन के रूप में प्राप्त हुआ. इस देश में कोई अदालत नहीं बची है जहां आम आदमी पार्टी ने अपना झूठ फैलाने के लिए संपर्क नहीं किया हो. फिर भी उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिली. आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं। मुझे कहना चाहिए कि वह एक बुरा विचार है."
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal arrested by the Enforcement Directorate (ED) in the Excise policy case.
BJP leader Gaurav Bhatia says, "The people of India and especially the people of Delhi are welcoming the arrest of the blatantly dishonest Arvind… pic.twitter.com/McQlVgQUTn
— ANI (@ANI) March 21, 2024
वहीं, बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि भारत के लोग और खासकर दिल्ली के लोग घोर बेईमान अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का स्वागत कर रहे हैं. यह स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं.
#WATCH | On the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal by the ED, BJP MP Manoj Tiwari says, "In the end, whatever happened in this case should have happened in a case of corruption... Arvind Kejriwal betrayed and looted Delhi, by making use of hoaxes and lies to form the… pic.twitter.com/AqrkGaOu97
— ANI (@ANI) March 21, 2024
बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ''आखिरकार इस मामले में जो कुछ भी हुआ वह भ्रष्टाचार के मामले में होना चाहिए था. अरविंद केजरीवाल ने छल और झूठ का सहारा लेकर सरकार बनाकर दिल्ली को धोखा दिया और लूटा. देश की जनता दिल्ली उनकी गिरफ्तारी का जश्न मना रही है.
Source : News Nation Bureau