रियल्टी कंपनी डीएलएफ को हाउसिंग सेक्टर में तीसरी तिमाही में सुधार का अनुमान

डीएलएफ (DLF) ने बताया कि उसकी कुल बिक्री 3,450 करोड़ रुपये और शुद्ध बिक्री 2,485 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने 2,700 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य तय किया था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Housing Sector

Coronavirus (Covid-19): Housing Sector( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): रियल्टी क्षेत्र (Realty Sector) की प्रमुख कंपनी डीएलएफ (DLF) की बुकिंग से होने वाली शुद्ध बिक्री बीते वित्त वर्ष में दो प्रतिशत बढ़कर 2,485 करोड़ रुपये रही. हालांकि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन और गुरुग्राम में उसके कुछ प्रोजेक्ट की इकाइयों के रद्द होने के चलते कंपनी अपने बिक्री लक्ष्य से पीछे रह गई.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 307 प्वाइंट चढ़ा, निफ्टी 10,100 के ऊपर बंद

इसके साथ ही डीएलएफ ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान कारोबार बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है. कंपनी ने बताया कि उसकी कुल बिक्री 3,450 करोड़ रुपये और शुद्ध बिक्री 2,485 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने 2,700 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य तय किया था.

यह भी पढ़ें: RBI ने ग्राहकों की सुविधा के लिए पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (Payments Infrastructure Development Fund) बनाने का किया ऐलान

डीएलएफ फेज-5 में विभिन्न परियोजनाओं के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये की बुकिंग को रद्द किया
डीएलएफ ने एक निवेशक प्रस्तुतिकरण में बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-5 में विभिन्न परियोजनाओं के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये की बुकिंग को रद्द कर दिया गया. लक्जरी प्रोजेक्ट कैमेलियास के लिए ज्यादातर बुकिंग रद्द की गईं. डीएलएफ ने भविष्य की संभावनाओं के बारे में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के अत्यधिक खराब रहने की आशंका है. कंपनी ने लॉकडाउन के विस्तार और बाजार में खरीदारों की कमी को इसकी वजह बताया. कंपनी ने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से हालात में कुछ सुधार होगा.

covid-19 coronavirus Coronavirus Epidemic Housing Sector Realty Sector DLF
Advertisment
Advertisment
Advertisment