भारत मे कोविड-19 के मामले में रिकार्ड वृद्धि, अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में केंद्रीय दल तैनात

कई राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सैकडों और लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि होने के बीच भारत में मंगलवार को इसके करीब 10,000 नये मरीज सामने आए.

author-image
nitu pandey
New Update
corona virus

भारत मे कोविड-19 के मामले में रिकार्ड वृद्धि,( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

कई राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सैकडों और लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि होने के बीच भारत में मंगलवार को इसके करीब 10,000 नये मरीज सामने आए तथा कोविड-19 (Covid-19) के कुल मामले 2.6 लाख से अधिक हो गये. दिल्ली सरकार ने कहा कि यदि वर्तमान वृद्धि दर जारी रही तो अकेले राष्ट्रीय राजधानी में ही जुलाई के आखिर तक साढ़े पांच लाख मामले हो सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 15 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में अत्यधिक वृद्धि वाले जिलों एवं निगम निकायों में इस महामारी को नियंत्रण में लाने और उसका प्रबंधन करने में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए केंद्रीय टीम तैनात की गयी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत अन्य देशों की तुलना में कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए अच्छी स्थिति में है. हालांकि उन्होंने आत्मसंतुष्टि के विरूद्ध चेताया.

 एक जून के बाद से कुल मामलों में 75000 से अधिक का इजाफा हुआ है

उन्होंने कहा, ‘‘ एक दूसरे से दूरी, बार बार हाथ धोने और मास्क लगाने के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए हम कोविड-19 के खिलाफ ‘सामाजिक टीके’ को बिल्कुल न भूलें.’’ देश में कोविड-19 के मामलों में मंगलवार को लगातार सातवें दिन दैनिक वृद्धि बनी रही बढ़ी तथा एक जून के बाद से कुल मामलों में 75000 से अधिक का इजाफा हुआ है. दो महीने बाद बाद एक जून से लॉकडाउन को खोलने की चरणबद्ध शुरूआत हुई. लॉकडाउन को खोलने इस नवीनतम चरण में सोमवार को कई राज्यों में मॉल और धार्मिक स्थल एवं रेस्तरां खुल गये. कार्यालय एवं कई अन्य प्रतिष्ठान भी खुल गये . किंतु अधिक प्रसार वाले क्षेत्रों में कोई राहत नहीं दी गयी है. एक जून के बाद ज्यादातर नये मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से आये.

इसे भी पढ़ें:चीन के वुहान को मुंबई ने छोड़ा पीछे, कोरोना संक्रमितों की संख्या 51100 हुई

भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का पांचवा देश है

साथ ही अरूणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में भी मामलों की वृद्धि देखी गयी. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े के हिसाब से भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का पांचवा देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन इस मामले उससे आगे हैं.

दुनियाभर में 71.5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं

पिछले साल दिसंबर में चीन में यह वायरस सामने आने के बाद से दुनियाभर में 71.5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और चार लाख से अधिक लोगों ने जान गंवायी है. दुनियाभर में 33 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं जिनमें 1.3 लाख भारत के लोग हैं. फिलहाल स्वस्थ होने की दर करीब 48.5 फीसद है. भारत में अब तक करीब 50 लाख लोगों का परीक्षण हुआ है.

सुबह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के कुल मामले 9,987 बढ़कर 2,66,598 हो गये जबकि 266 और मरीजों की मौत के साथ ही देश में अबतक 7,466 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवायी. लेकिन, पीटीआई-भाषा द्वारा विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से मिले प्राप्त आंकडों से तैयार सूची के अनुसार देश में कुल मामले 2,65,498 हो गये और अबतक 7710 मरीजों की जान चली गयी.

कोविड-19 मामले वर्तमान के करीब 30000से बढ़कर 5.5लाख तक पहुंच सकते हैं

महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, असम, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में बहुविषयक केंद्रीय टीम तैनात की गयी हैं. ये टीम राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को परीक्षण संबंधी बाधाओं, प्रत दस लाख पर कम परीक्षण, उच्च सत्यापन दर, अगले दो महीने में क्षमता के कम पड़ जाने, बेड की संभावित कमी, बढ़ती मृत्युदर, दोगुणा होने की उच्च दर, उपचाराधीन मामलों में अकस्मात वृद्धि जैसी चुनौतियों से निपटने में सहयोग कर रही हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अकेली दिल्ली में 12.6 दिनों में मामलों के दोगुणा हो जाने की से 31जुलाई तक कोविड-19 मामले वर्तमान के करीब 30000से बढ़कर 5.5लाख तक पहुंच सकते हैं.

दिल्ली में अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं है

हालांकि केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि सामने आ रहे नये मामलों में से करीब आधे में संक्रमण के 'स्रोत' का पता नहीं चला है. जैन ने यह भी कहा कि जून के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की तादाद बहुत अधिक हो सकती है और ऐसी स्थिति से निपटने के लिये केजरीवाल सरकार सभी तैयारियां कर रही हैं .

और पढ़ें:69 हज़ार शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में प्रियंका ने कहा 'मैं आवाज़ उठाऊंगी'

प्रगति मैदान और विभिन्न स्टेडियमों को अस्थायी शिविर के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार की एक समिति ने तेजी से बढ़ते कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए प्रगति मैदान और विभिन्न स्टेडियमों को अस्थायी शिविर के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है. एक अधिकारी के अनुसार गले में खराश और ज्वर के बाद रविवार को पृथक-वास में चले गये मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये गये. उनका ज्वर घट गया है और वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. दस अन्य जिला मुख्यालय तथा निषिद्ध क्षेत्रों में मंगलवार से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. आंध्र प्रदेश में 216 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है.

उत्तर प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 18 मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 300 के करीब पहुंच गई. वहीं 388 नए मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमित मामलों की संख्या 11,335 हो गई. केरल में मंगलवार को 71 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियो की संख्या 1,231 हो गई है. नए मरीजों में 53 विदेश से लौट लोग शामिल हैं जबकि 27 अन्य राज्यों से आए हैं.

10 लोगों को संक्रमण किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से लगा हुआ

राज्य सरकार ने बताया कि 10 लोगों को संक्रमण किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से लगा हुआ है. राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,095 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 16 ही है. तमिलनाडु में एक दिन में सबसे ज्यादा 1,685 नए मरीज आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 34,914 हो गया है, जबकि 21 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 307 हो गया है. चेन्नई में ही 1242 नए मामले आएं हैं और कुल मामले 24,545 हैं. सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 2,259 नए रोगी आने के बाद कोविड-19 के मामले 90,787 हो गए हैं जबकि 120 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,289 हो गया है.

मुंबई में ही एक हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मरीज सामने आए हैं 

मुंबई में ही एक हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले 50 हजार के पार चले गए हैं जबकि 58 संक्रमितों की मौत के बाद शहर में मृतकों की संख्या 1,758 हो गई है. गुजरात में 470 नए मरीज सामने आए. इनमें 331 मामले सिर्फ अहमदाबाद से ही सामने आए. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 21,044 है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,313 हो गई है.

अहमदाबाद में ही संक्रमण के मामलों की संख्या 14,962 हो गई है

सिर्फ अहमदाबाद में ही संक्रमण के मामलों की संख्या 14,962 हो गई है, जबकि सूरत में 2,207 मामले हैं तो वडोदरा में 1,360 संक्रमित पाए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आए. इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 4,346 मामले हो गए हैं. करीब दो हफ्ते बाद एक दिन में 100 से कम मामले सामने आए हैं. जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 198, रविवार को 620 और शनिवार को 143 मामले सामने आए थे. केंद्र शासित प्रदेश में मंगलवार को चार मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 49 हो गई.

17 मामले जम्मू क्षेत्र से हैं जबकि 44 कश्मीर घाटी से है

अधिकारी ने बताया कि 17 मामले जम्मू क्षेत्र से हैं जबकि 44 कश्मीर घाटी से हैं. वहीं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में छह और लोगों के कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या 326 हो गई है. प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में एक चार साल बच्चा भी शामिल है. उसके पिता भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. बुलेटिन के मुताबिक शहर में कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत हो गई है. इस बीच चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह 10 जून से पंजाब और हरियाणा के मार्गों पर बस सेवा शुरू करेगा.

Source : Bhasha

coronavirus Coronavirus in India covid19
Advertisment
Advertisment
Advertisment