Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के जीवन पर आधारित किताब का विमोचन रद्द

 हिंदू जनजागृति समिति का ऐतराज था कि भारत के दुश्मन राष्ट्र के पूर्व प्रधानमंत्री के महिमा मंडन पर लिखी गई किताब का देश में विमोचन की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
imran khan

imran khan ( Photo Credit : ani )

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान के जीवन पर आधारित एक किताब " इमरान खान अ लिविंग लीजेंड के पुस्तक विमोचन के आयोजन को बंगलुरु में पुलिस ने कैंसिल कर दिया है. गुरुवार शाम को इस किताब का विमोचन किया जाने वाला था लेकिन हिंदू जनजागृति समिति ने इमरान खान पर लिखी इस किताब के खिलाफ आवाज उठाई और पुलिस में इस किताब के विमोचन को लेकर आयोजित कार्यक्रम के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. इसके बाद कानून व्यवस्था का हवाला देकर पुलिस ने कार्यक्रम को रद्द करवा दिया. हिंदू जनजागृति समिति का ऐतराज था कि भारत के दुश्मन राष्ट्र के पूर्व प्रधानमंत्री के महिमा मंडन पर लिखी गई किताब का देश में विमोचन की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

इस किताब को इमरान खान के फैन सुधाकर एस.बि ने लिखा है. सुधाकर कर्नाटक के ही रहने वाले हैं और पुस्तक के प्रकाशक भी भारतीय संस्थान ही है. सुधाकर  ने कहा की  उन्होंने ये पुस्तक साढ़े तीन वर्षों के रिसर्च के बाद लिखी है. किताब का विमोचन एन वक्त पर कैंसिल होने से वो आहत हैं. इमरान खान जब तक पाकिस्तान के पीएम रहे, तब तक उनका नाम कई विवादों में सामने आता रहा. वे अपने कार्यकाल में भारत से बेहतर संबंध स्थापित नहीं कर पाए. ऐसा कहा जाता रहा है कि इमरान सरकार पूरी तरह से सेना पर निर्भर थी. उसके अधिकतर फैसलों में सेना का दखल होता था.  

Source : Yasir Mushtaq

PM इमरान खान बेंगलुरु Pakistan PM Imran Khan
Advertisment
Advertisment