जन्मदिन पर मुकेश अंबानी ने मेडिकल उपकर दिए दान, शिरडी के साई बाबा संस्थान ट्रस्ट को दिया दान

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 19 अप्रैल को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर शिरडी के श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल को करीब 90 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण दान दिए हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जन्मदिन पर मुकेश अंबानी ने मेडिकल उपकर दिए दान, शिरडी के साई बाबा संस्थान ट्रस्ट को दिया दान

जन्मदिन पर मुकेश अंबानी ने 90 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण दिए दान

Advertisment

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 19 अप्रैल को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर शिरडी के श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल को करीब 90 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण दान दिए हैं।

इस बात की जानकारी ट्रस्ट की कार्यकारी अधिकारी और महिला आईएएस अधिकारी रुबल अग्रवाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। दान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जी. टी. वाशी द्वारा मिले ईमेल के मुताबिक रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा यह मेडिकल उपकरण दान दिए गए हैं।

इसमें 10 लाख रुपये कीमत की एनेस्थिसिया मशीन, 10.50 लाख रुपये की एलईडी लाइट सोर्स, 25 लाख रुपये कीमत की शैडोलेस लैंप, 20 लाख रुपये कीमत वाली दो इंटेंसिव केयर यूनिट वेंटिलेटर और 20 लाख रुपये कीमत की एक न्यूरोड्रिल मशीन शामिल है।

Reliance jio ने बढ़ाई 'धन धना धन' ऑफर की तारीख, जानिए कब तक है ऑफर

उन्होंने बताया कि इससे अंबानी के जन्मदिन पर श्रद्धालुओं को श्री साई प्रसादालय के रूप में मुफ्त भोजन मुहैया कराने के लिए 4 लाख रुपये भी दान स्वरुप प्राप्त हुए हैं। साईबाबा के मंदिर में देश भर से आनेवाले श्रद्धालुओं को मंदिर से जुड़े विशाल भोजनकक्ष में भारी छूट पर भोजन मुहैया कराया जाता है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

Mukesh Ambani Reliance Industries Shirdi Saibaba
Advertisment
Advertisment
Advertisment