दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी। वीकेंड पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे से तेज बौछार और बादलों की गरज के साथ खूब बारिश हुई।
आज सुबह दिल्ली का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहने का अनुमान है। बता दें कि गुरूवार को तापमान अधिकतम 44 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जून तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। यह बारिश प्री-मानसून की बारिश होगी। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश का असर देखने को मिला।
समय से दो दिन पहले केरल और मुंबई पहुंचने वाली मानसूनी हवाएं अब कुछ धीमी पड़ गई है। हालांकि अगले दो दिन में हालात सामान्य होने पर मानसून की रफ्तार में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़े: कर्नाटक के शफी अरमार को अमेरिका ने घोषित किया ग्लोबल आतंकी
जुलाई में होगी अच्छी बारिश
आईएमडी ने कहा कि पूरे देश में मासिक बारिश जुलाई में 96 फीसदी और अगस्त में 99 फीसदी होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार, 90 फीसदी से कम बारिश कम मानी जाती है और 95 फीसदी बारिश सामान्य से नीचे मानी जाती है।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी
- मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जून तक झमाझम बारिश होने की संभावना है
Source : News Nation Bureau