Advertisment

कोरोना वायरस की पहली पीड़ित की रिपोर्ट निगेटिव आई

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक राज्य के अलग अलग अस्पतालों में 31 लोगों को पृथक वार्ड में रखा गया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

घातक कोरोना वायरस से पीड़ित पहली भारतीय मेडिकल छात्रा के परीक्षण की नई रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह छात्रा चीन के वुहान से भारत आई थी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उसकी स्थिति “स्थिर” है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक राज्य के अलग अलग अस्पतालों में 31 लोगों को पृथक वार्ड में रखा गया है. एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ त्रिशूर की पहली मरीज़ के खून की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उसके रक्त के नमूनों की जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के अलाप्पुझा स्थित परीक्षण केंद्र से आई है.

उन्होंने कहा, “ लेकिन हमें पुणे स्थित एनआईवी से पुष्टि कराने की जरूरत है.” त्रिशूर से कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद वुहान से लौटे केरल के दो अन्य छात्रों की रिपोर्ट भी अलाप्पुझा और कासरगोड जिलों में पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने पहले बताया था कि राज्य के अलग अलग अस्पतालों में पृथक वार्ड में रखे गए मरीजों की संख्या घटकर 34 रह गई है. विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “ राज्य में कुल 3,367 लोगों को अब भी निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 3336 को घर में अलग रखा गया है.” 

Source : Bhasha

health corona-virus Negative Report
Advertisment
Advertisment