PM Modi On Republic Day: पूरा देश 75वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है. राष्ट्रीय राजधानी से लेकर देश के अन्य राज्यों में भी रिपब्लिक डे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर तीन सेनाओं थल, जल और वायु ने अपनी शक्ति और पराक्रम का परेड में बखूबी प्रदर्शन किया. खास बात यह है कि इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इम्युनल मैक्रों प्रमुख रूप से मौजूद थे. यही नहीं 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी खास अंदाज नजर आया.
पीएम मोदी का दिया खास अंदाज
देश के गौरव का दिन हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अलग अंदाज में जरूर नजर आते है.ं एक बार फिर गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी का कुछ ऐसा ही रूप देखने को मिला. रिपब्लिक डे के दिन पीएम मोदी ने एक खास साफा पहना. खास बात यह है कि इस साफे के जरिए उन्होंने भारतीय कल्चर की अनूठी मिसाल भी पेश की. भारतीय कल्चर में बांधनी का विशेष महत्व है. अच्छे और खास मौके पर इसे धारण किया जाता है. पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस को एक अहम पर्व के रूप में मनाते हुए बांधनी का साफा पहना.
रंगों से एकता का संदेश
बांधनी की खासियत होती है ये कई रंगों से मिलकर बना होता है. भारतीय कल्चर भी हमें अनेकता में एकता का संदेश देता है. शायद यही वजह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास अवसर पर बांधनी के साफे को ही चुना. इस साफे की लंबाई भी काफी होती है. जो बताती है हमारा कल्चर हमारी सोच बहुत बड़ी है. वैसे साफे के प्रमुख रंग की बात करें तो ये पीला है जो शुभ रंगों में गीना जाता है. ये भगवान राम और कृष्ण दोनों से जुड़ा है.
पारंपरिक चूड़ीदार कुर्ता पायजामा
पीएम मोदी ने साफे के अलावा पारंपरिक परिधान यानी सफेद कुर्ता और पायजामा भी पहना था. इस कुर्ते पायजामे पर उन्होंने ब्राउन जैकेट भी पहनी जो इसे और खास बनाती है.
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एक पोस्ट किया इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'देश के अपने सभी परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जय हिंद!' इसके अलावा पीएम मोदी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की सुबह नेशनल वॉर मेमोरियल भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने देश के उन जवानों के श्रद्धांजलि दी जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.
Source : News Nation Bureau