Republic Day : पहली बार इस तरह से मनाया गया था गणतंत्र दिवस, जानिए कैसे शुरू हुई इसे मनाने की परंपरा

क्या आप जानते हैं कि 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है? तो चलिए आज जानते हैं कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
republic

पहली बार इस तरह से मनाया गया था गणतंत्र दिवस( Photo Credit : news nation)

Advertisment

भारत इस बार 73वां गणतंत्र दिवस( Republic Day) मनाएगा. 26 जनवरी (26 January) का दिन भारत में हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में मनाया जाता है. बच्चें ही नहीं बल्कि बड़े भी तिरंगा बनकर देश की शान बढ़ाते हैं. कोई हाथ में तिरंगा लेता है तो कोई चेहरे पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बनाता है. 26 जनवरी का उत्साह हर जगह अलग-अलग तरीके से देखने को मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है? तो चलिए आज जानते हैं कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है. आखिर इसके पीछे की क्या वजह है. जो हर साल 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. आपको बताते हैं कि सबसे पहले गणतंत्र दिवस की परेड कहां हुई थी. 

यह भी पढ़ें- कोहरे की वजह से कैंसिल हुई 22 ट्रेनें, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

साल 1950 में 26  जनवरी के दिन ही हमारे देश में संविधान लागू हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए भारतीय संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. डॉ. भीमराव अंबेडकर (B. R. Ambedkar) ने संविधान को दो साल, 11 महीने और 18 दिनों में तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया था.

इतिहास के पन्नों में गणतंत्र दिवस के तथ्य बेहद ही रोचक हैं. साल 1929 में दिसंबर में लाहौर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ. इस अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर इस बात की घोषणा की गई थी कि अगर अंग्रेज सरकार द्वारा 26 जनवरी 1930 तक भारत को डोमीनियन का दर्जा नहीं दिया गया, तो भारत को पूर्ण रूप से स्‍वतंत्र देश घोषित कर दिया जाएगा. 

जब अंग्रेज सरकार ने कुछ नहीं किया तब कांग्रेस ने 26 जनवरी 1930 को भारत को पूर्ण स्वराज घोषित कर दिया. भारत की आजादी के बाद संविधान सभा की घोषणा की गई, जिसने अपना कार्य 9 दिसम्बर 1947 से शुरु किया. संविधान सभा ने 2 साल, 11 महीने, 18 दिन में भारतीय संविधान बनाया. 

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर भाजपा नेता को नोटिस

हमारा संविधान विश्‍व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है. इसे बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर( B.R. Ambedkar) थे. वहीं जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे.

26 जनवरी 1950 को भारत का पहला गणतंत्र दिवस दिल्ली में हुआ था. जहां पुराना किला के सामने स्थित ब्रिटिश स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की परेड पहली बार लोगों को देखने को मिली थी. वर्तमान में इस जगह पर दिल्ली का चिड़ियाघर है और स्टेडियम की जगह पर नेशनल स्टेडियम बना दिया गया है. 

यह भी पढ़ें- भूकंप के बाद ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे कर रहा है एसओपी पर विचार

Source : News Nation Bureau

republic-day trending news 26 January Republic Day celebrated Minister Rajnath Singh Republic Day 2022 why is Republic Day celebrated क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
Advertisment
Advertisment
Advertisment