RBI ने ई-वॉलेट KYC सत्यापन प्रक्रिया की समयसीमा बढ़ाने से किया इंकार, 28 फरवरी आखिरी तारीख

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रीपेड वॉलेट ग्राहकों के लिए केवाईसी सत्यापन की अनिवार्य प्रक्रिया के अनुपालन की आखिरी तारीख 28 फरवरी के बाद समयसीमा को बढ़ाने से इंकार कर दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
RBI ने ई-वॉलेट KYC सत्यापन प्रक्रिया की समयसीमा बढ़ाने से किया इंकार, 28 फरवरी आखिरी तारीख

भारतीय रिजर्व बैंक

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रीपेड वॉलेट ग्राहकों के लिए केवाईसी सत्यापन की अनिवार्य प्रक्रिया के अनुपालन की आखिरी तारीख 28 फरवरी के बाद समयसीमा को बढ़ाने से इंकार कर दिया है।

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बी. पी. कानूनगो ने कहा, ‘इन दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए पहले ही पर्याप्त समय दिया जा चुका है। यदि पीपीआई इकाइयां निर्धारित समयसीमा में अपने ग्राहकों से केवाईसी संबंधित ब्योरा नहीं ले पाई हैं, तो ग्राहकों को अपने पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है।’

और पढ़ें: मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में केजरीवाल से माफी की मांग पर अड़े दिल्ली के अफसर

आरबीआई ने कहा कि ऐसे ग्राहक जिनके वॉलेट या पीपीआई में कुछ राशि पड़ी है और उन्होंने केवाईसी नियमों को पूरा नहीं किया है, तो भी उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।फिलहाल 55 गैर बैंकिंग पीपीआई परिचालन में हैं। इसके अलावा बैंकों द्वारा प्रवर्तित 50 वॉलेट चल रहे हैं। 

आरबीआई ने केवाईसी सत्यापन के लिए पहले 31 दिसंबर, 2017 तक का समय दिया था जिसे बाद में बढ़ाकर 28 फरवरी, 2018 कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव मामला: केजरीवाल सरकार बोली, संकट सुलझाने में कर्मचारियों का रुख सही नहीं

Source : News Nation Bureau

Reserve Bank Of India e kyc Wallet Kyc Varification
Advertisment
Advertisment
Advertisment