पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को ''ड्रामा'' करार देते हुए कहा कि ''अगर पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक करता तो यह भारत के स्कूली किताबों में चैप्टर बन जाता।''
खैबर में जिरगा को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों से लड़ने में सबसे अधिक सक्षम है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के जनजातीय इलाकों से आतंकवाद को खत्म कर दिया है।'
शरीफ ने कहा, 'मैंने पाकिस्तानी सेना का आत्मबल अपने कार्यकाल के दौरान ऊंचा रखा। लेकिन मैं 29 नवंबर को अपनी जिम्मेदारी अगले आर्मी चीफ को सौंप दूंगा।' पाकिस्तानी आर्मी चीफ 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
Source : News Nation Bureau