भारत दौरे पर आए अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और सुषमा स्वराज के बीच बुधवार को आतंकवाद, एच1बी वीजा और उत्तर कोरिया समेत कई मसलों पर चर्चा हुई।
भारत-अमेरिका के बीच पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म करने को लेकर बात हुई।
सुषमा ने टिलरसन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'भारत और अमेरिका दोनों इसपर सहमत हुए हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई अफगान नीति तभी प्रभावी होगी जब पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।'
सुषमा ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों इस पर सहमत हुए हैं कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कोई भी देश आंतकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने।
उन्होंने कहा, 'हमने अफगानिस्तान में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की। इनसे आज भी यह साबित हो रहा है कि कुछ तत्व हैं जो आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराते हैं और आतंकवादियों का समर्थन करते हैं।'
Terrorist safe havens will not be tolerated: US Secretary of State Rex Tillerson
— ANI (@ANI) October 25, 2017
टिलरसन ने कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'भारत और अमेरिका प्राकृतिक सहयोगी हैं। आतंकवाद के खिलाफ कंधे-से-कंधे मिलाकर काम कर रहे हैं।'
और पढ़ें: आतंकियों के पनाहगार पाक को अमेरिकी विदेश मंत्री ने चेताया, भारत को सराहा
टिलरसन ने मंगलवार को अपने इस्लामाबाद दौरे के दौरान पाकिस्तान से कहा था कि उसे अपने देश से आतंकवादियों के खात्मे के प्रयास को और बढ़ाना चाहिए।
एच1बी वीजा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत ने एच1बी वीजा मुद्दे से अमेरिका को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है। सुषमा ने कहा, 'एच1बी पर अभी कुछ क्लियर नहीं हुआ है। अगर कुछ बिल पास हुए तो भारतीय हितों को नुकसान होगा।'
We also discussed the important contribution of Indians working in the USA on H1B visa: EAM Swaraj after meeting with Rex Tillerson
— ANI (@ANI) October 25, 2017
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच1-बी वीजा जारी करने के लिए सख्त मानदंड लागू करने की बात कही है, जिसका मुख्य रूप से भारतीय आईटी कंपनियों द्वारा फायदा उठाया जाता है। हालांकि अभी तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उत्तर कोरिया
सुषमा स्वराज और टिलरसन केबीच उत्तर कोरिया के मसले पर भी चर्चा हुई। सुषमा ने कहा, 'हमारा उत्तर कोरिया से व्यापार कम हो गया है। हमारा छोटा दूतावास है वहां। मैंने टिलरसन से कहा कि कुछ मित्र देशों के दूतावास वहां रहें ताकि आपसी संवाद का रास्ता खुला रहे।'
Our trade with North Korea has reduced a lot and our embassy there is very small: EAM Sushma Swaraj
— ANI (@ANI) October 25, 2017
सुषमा स्वराज ने कहा, 'भारत ने अमेरिका से साफ किया कि उतर कोरिया में दूतावास बंद करने से कुछ हासिल नहीं होगा।'
और पढ़ें: अमेरिका के सैन्य अभ्यास से पहले एक और ICBM की परीक्षण की तैयारी में उत्तर कोरिया
भारत-अमेरिका संबंधों पर जोर
अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन ने कहा दोनों देशों के बीच 70 सालों से अधिक का संबंध है।
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'रणनीतिक साझेदारी सुदृढ़। सुषमा स्वराज ने अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन का स्वागत किया। टिलरसन विदेश मंत्री के तौर पर पहली बार भारत आए हैं।'
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर सरकार की पहल कारगर, घुसपैठ में आई कमी- बिपिन रावत
HIGHLIGHTS
- भारत-अमेरिका ने कहा, आतंकी संगठनों पर तत्काल कार्रवाई करे पाकिस्तान
- अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ कंधे-से-कंधे मिलाकर काम कर रहे हैं
- सुषमा स्वराज ने कहा, भारत ने एच1बी वीजा मुद्दे से अमेरिका को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है
Source : News Nation Bureau