रिया चक्रवर्ती मामले में मुख्यधारा का बॉलीवुड है शांत, कई अन्य ने दी ये तीखी प्रतिक्रिया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में मंगलवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की प्रतिध्वनि ट्विटर पर भी सुनाई दी और फिल्मोद्योग के कई लोगों ने इसे ‘प्रतिशोध भरा’ और ‘मीडिया द्वारा चलाया जाने वाला मुकदमा’ करार दिया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
sushant singh case

रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में मंगलवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की प्रतिध्वनि ट्विटर पर भी सुनाई दी और फिल्मोद्योग के कई लोगों ने इसे ‘प्रतिशोध भरा’ और ‘मीडिया द्वारा चलाया जाने वाला मुकदमा’ करार दिया, जबकि अन्य ने इसे कर्मफल और गलत कामों का नतीजा बताया. मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तीन दिन तक पूछताछ करने के बाद चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया. उनपर सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है और मीडिया भी उन पर लगातार तीखे सवाल उठा रहा है.

दक्षिण मुम्बई में एनसीबी कार्यालय से रिया जब बाहर गयीं तो उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए हाथ हिलाया. बॉलीवुड की मुख्यधारा ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी रखी है, लेकिन हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा, अलंकृता श्रीवास्तव जैसे निर्देशकों और लेखिका अतिका चौहान जैसे लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों के निर्देशक सिन्हा ने पत्रकारों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि यदि अब भी आप पत्रकार महसूस करते हैं तो इस्तीफा दे दीजिए. आप भूखे नहीं मरेंगे. आपको नये दोस्त, मौके और मंच मिल जाएंगे.

अलीगढ़ के निर्देशक मेहता ने भी कहा कि आत्महत्या के लिए उकसाने की बात नहीं, धनशोधन की बात नहीं, हत्या नहीं? अब मुझे पता चला कि भारत में अब तक गांजा क्यों वैध नहीं किया गया. छपाक  की सह लेखिका ने कहा कि अभिनेत्री को राजपूत के जीवन संबंधी चुनाव के लिए दोषी ठहराया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि वह ड्रग लेते थे और उन्हें मानसिक रूग्णता हुई. यह स्वीकार करना इतना मुश्किल क्यों है? क्यों किसी महिला को किसी बालिग व्यक्ति के जीवन संबंधी चुनाव के लिए दोषी ठहराया जा रहा है. श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ शानदार काम, भारत. डायन को जलाने का मजे लो. शायद सती (प्रथा) वापस आ जाए.’’

‘लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का’ की निर्देशक ने कहा, ‘‘ ब्रह्मांड इस तबाही के दौर में रिया के माता-पिता को ताकत दे. एनसीबी ने गिरफ्तार किया. अब भी वही हत्यारिन नहीं है. मीडिया सर्कस, मुझे ताज्जुब होता है कि यह शाम की चाय पर चर्चा का विषय है.’’ प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी ने ट्वीट किया, ‘‘ रिया के खिलाफ सारे आरोप फेल हो गये. हत्या? सबूत नहीं. हत्या में साथ देना? वह वहां नहीं थी. 15 करोड़ रुपये चुराने? उसके यहां कुछ नहीं मिला. वह जांच के लिए तैयार है ...’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ उत्पीड़न, सार्वजनिक रूप से अमान, धौंसबाजी. बॉलीवुड में ऐसे लोग हैं जिन्होंने निरंतर उनका उपहास किया. इस संबंध में कंगना सही है. आप अस्थिर दिमाग से बॉलीवुड में नहीं टिक सकते.’’ हालांकि राजपूत की पूर्व गलफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘‘न्याय हुआ. कुछ भी भाग्य से नहीं होता. आप अपने कर्मों से अपनी नियति रचते हैं. यही कर्म है.’’ राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद लिखा, ‘‘ईश्वर हमारे साथ है.’ अभिनेता शेखर सुमन ने कहा, ‘‘आप जैसा बोयेंगे , वैसा काटेंगे.’’ भाजपा नेता और गायक मनोज तिवारी ने भी यही प्रतिक्रिया दी है.

Source : Bhasha

Bollywood News ncb sushant-singh-case rhea arrest
Advertisment
Advertisment
Advertisment