सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती के ऊपर शिकंजा कसता जा रहा है. रिया अपने ही बिछाए जाल में फंसती नजर आ रही है. वहीं शुक्रवार को रिया के भाई शोविक को गिरफ्तार किया जा चुका है. ड्रग्स मामले में रिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. व्हाट्सएप चैट से उनकी सारी पोल खुल रही है. सेंट्रल इनवेस्टिगेशन एजेंसीज ने PMLA के प्रावधान के तहत जांच में ये पाया कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स खरीदने, बेचने और उसका इस्तेमाल करने में शामिल थीं. बता दें कि रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट से इस बात का खुलासा हुआ है. उन्होंने कॉन्ट्राबैंड्स प्रोडक्ट्स को खरीदा, बेचा और इस्तेमाल किया है. यह नार्कोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट, (NDPS) 1985 के दायरे में आता है.
यह भी पढ़ें- सुशांत राजपूत केस: कैजान इब्राहिम को मुंबई कोर्ट ने दी जमानत, भेजा गया था न्यायिक हिरासत में
शोविक और मिरांडा को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया
कोर्ट ने शोविक और मिरांडा को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है. अब रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. एनसीबी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की तेजी से जांच हो रही है. एनसीबी के एडीजी अशोक जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शोविक से संबंधित सभी लोगों से सामने बैठकर पूछताछ करेंगे. जिसे जरूरी होगा, उसे समन भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि शौविक, रिया और दीपेश से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. एडीजी अशोक जैन ने कहा कि पूछताछ में अभी और बहुत जानकारी सामने आएगी. हालांकि उन्होंने सबूत डिसकस करने से इनकार किया है. अशोक जैन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कंगना के इस केस से सीधे संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें- SSR Live : शौविक और मिरांडा को 9 सितंबर तक NCB की रिमांड
ड्रग पेडलर अब्दुल बासित और ड्रग-पेडलर जैद विलात्रा को गिरफ्तार कर चुकी है
बता दें कि एनसीबी ने 26 अगस्त को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, टेलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और गोवा आधारित होटल व्यवसायी गौरव आर्य के नाम पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीबी को मामले की जांच के लिए कहा था. इस मामले में एनसीबी पहले ही ड्रग पेडलर अब्दुल बासित परिहार और ड्रग-पेडलर जैद विलात्रा को गिरफ्तार कर चुकी है.