बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर चीन की नाराज़गी को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि वो भारत के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी कर रहा है।
गृह राज्यमंत्री रिजिजू ने कहा, 'हम चीन के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देते, चीन को भी हमारे आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए।'
उन्होंने कहा कि दलाई लामा की यात्रा वहां के लोगों की इच्छा थी इसलिये वो वहां गए।
चीन ने तिब्बत के बौद्ध दर्म गुरु दलाई लामा की 4 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच की होने वाली अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर नाराज़गी जताई थी। उसने भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों को 'गंभीर नुकसान' पहुंच सकता है।
और पढ़ें: दिग्विजय का पर्रिकर पर पलटवार, कहा-शर्म कीजिए, गोवा के लोगों को ठगा है आपने
पिछले एक महीने में चीन ने भारत को दूसरी बार धमकी दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली कंग ने शुक्रवार को कहा, 'हम दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा की खबर से काफी चिंतित हैं। चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा मानता है।
ये भी पढ़ें- गोहत्या पर गुजरात सीएम विजय रुपाणी बोले- शाकाहारी राज्य चाहते हैं
और पढ़ें: अखिलेश पर बरसे मुलायम, कहा- जो पिता का न हुआ, किसी और का क्या होगा
Source : News Nation Bureau