1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक चुने गए. इस मौके पर शुक्ला ने कहा कि लोगों की शुभकामनाओं के अलावा उनके पास कुछ नहीं है. पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक पद से हटाकर पुलिस हाउसिंग के चेयरमैन बनाए गए शुक्ला को शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक चुन लिया गया. शुक्ला को बधाई देने पुलिस अधिकारी व उनको चाहने वाले उनके दफ्तर और आवास पर पहुंचे.
शुक्ला नई नियुक्ति के बाद बहुत ज्यादा बोलने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने अपने शुभचिंतकों से कहा, 'आप सब का बहुत आभारी हूं. मेरे पास आप सब की शुभकामनाओं (वेस्ट विसेज) के अलावा कुछ नहीं है. वही लेकर मैं जा रहा हूं, और वही लेकर लौटूंगा.'
और पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऋषि शुक्ला को CBI डायरेक्टर बनाने का किया विरोध, PM मोदी को लिखा खत
मध्य प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार द्वारा सिर्फ तीन दिन पहले डीजीपी पद से हटाकर राज्य के पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में भेजे गए शुक्ला (59) को सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के साथ पैदा हुए विवाद के बाद आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाने के 20 दिनों बाद सीबीआई का नया निदेशक चुना गया है. मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में लगभग तीन साल तक डीजीपी रहे शुक्ला (59) ने अपने करियर के दौरान न कभी सीबीआई में काम किया और न राजकीय भ्रष्टाचार-रोधी विभाग में ही काम किया है. शुक्ला अगस्त, 2020 में सेवानिवृत्त हो जाते, लेकिन सीबीआई प्रमुख बनने के बाद उनका कार्यकाल फरवरी, 2021 में खत्म होगा.
Source : IANS