Advertisment

रीता बहुगुणा पर भड़के राज बब्बर, कहा पार्टी बदलना इनकी खानदानी आदत

रीता बहुगुणा जोशी के बीजेपी में शामिल होने पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने रीता बहुगुणा जोशी पर भड़ास निकाली

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रीता बहुगुणा पर भड़के राज बब्बर, कहा पार्टी बदलना इनकी खानदानी आदत

रीता बहुगुणा पर भड़के राज बब्बर

Advertisment

लखनऊ कैंट सीट से विधायक रीता बहुगुणा जोशी के बीजेपी में शामिल होने पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उन पर भड़ास निकालते हुए कहा, 'वह इतिहास की प्रोफेसर थीं और शायद यही कारण है कि वे अपने परिवार के इतिहास को दोहराने में नहीं चूकी हैं। बहुगुणा के परिवार में यह चौथा या पांचवा दल बदल है।'

रीता बहुगुणा जोशी पर हमला बोलते हुए राज बब्बर ने कहा, 'ये जवाब बीजेपी को देना चाहिए कि वह कहां-कहां से गुजर कर बीजेपी में आई हैं और अगले चुनाव में शायद वे किसी और पार्टी के मंच से चुनाव लड़ती नजर आएंगी।'

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की 'खून की दलाली' वाले बयान से आहत रीता बहुगुणा ने थामा बीजेपी का हाथ

बीजेपी पर बरसते हुए राज बब्बर ने कहा, 'बीजेपी का एक सूत्री कार्यक्रम है दगाबाजों की फौज इकट्ठी करना और वह दगाबाजों को इकट्ठा करने में कामयाब हो रही है।' इतना ही नहीं अमित शाह पर बरसते हुए राज बब्बर ने कहा, 'पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक वजनदार पार्टी के अध्यक्ष अपने वजन का इस्तमाल कर रहे हैं।'

वहीं कांग्रेस महासचिव और यूपी चुनाव के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने रीता बहुगुणा पर तंज कसते हुए कहा कि अवसर वादी लोग एक जगह नहीं टिकते हैं, असली बात है कि वह सीट जीत नहीं सकती थीं। 

ये भी पढ़ें: बरास्ता सपा और कांग्रेस अब भाजपा में जाने वाली बहुगुणी प्रतिभा की धनी हैं रीता बहुगुणा जोशी

रीता बहुगुणा जोशी के भाई विजय बहुगुणा जोशी भी कांग्रेस में मतभेद होने के बाद उत्तराखंड में बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। रीता बहुगुणा जोशी पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की करीबी मानी जाती थी। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ी भूमिका मिलने के बाद जोशी पार्टी से नाराज चल रही थीं ।

HIGHLIGHTS

  • रीता बहुगुणा के बीजेपी में शामिल होने पर बरसे राज बब्बर
  • रीता बहुगुणा खानदारी दगाबाज हैं : राज बब्बर
  • अवसरवादी लोग एक जगह नहीं टिकते हैं - गुलाम नबी आजा

Source : News Nation Bureau

BJP up-election UP Rita Bahuguna congerss
Advertisment
Advertisment