आरजेडी की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं। पार्टी महासचिव अशोक सिन्हा ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव चारा घोटाले मामले में जेल में हैं और इधर पार्टी में नेताओं के बीच मतभेद की खबरें आ रही हैं।
अशोक सिन्हा ने कहा है कि वो तेजस्वी यादव के काम करने के तरीके से असंतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा, 'आरजेडी आज के समय में अप्रासंगिक हो गई है, समय बर्बाद करने से बेहतर है कि पार्टी को सम्मानपूर्वक छोड़ दिया जाए। लालू जी की तरह तेजस्वी यादव पार्टी का नेतृत्व नहीं कर सकते हैं।'
और पढ़ें: BJP नेता विनय कटियार ने कहा, कासगंज हिंसा में 'पाक समर्थकों' का हाथ
चारा घोटाला मामले में लालू यादव जेल में हैं और उनकी अनुपस्थिति में उनके बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथ में पार्टी की बागडोर है।
तेजस्वी के सामने पार्टी में अंदरूनी कलह को खत्म करने की चुनौती थी लेकिन सिन्हा के इस्तीफे से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
और पढ़ें: सीलिंग विवाद: CM की बैठक में हंगामा, तिवारी का आरोप- मारपीट की गई
Source : News Nation Bureau