Advertisment

आरके नगर उपचुनाव: जीत की ओर अग्रसर टीटीवी दिनाकरन बोले, 3 महीने में गिर जाएगी वर्तमान सरकार

दिनाकरन ने कहा कि मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के तीन माह में गिरने की संभावना है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आरके नगर उपचुनाव: जीत की ओर अग्रसर टीटीवी दिनाकरन बोले, 3 महीने में गिर जाएगी वर्तमान सरकार

टीटीवी दिनाकरन, निर्दलीय उम्मीदवार

Advertisment

तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर (आरके नगर) सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती में बढ़त मिलने से उत्साहित अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टीटीवी दिनाकरन ने रविवार को कहा कि मौजूदा तमिलनाडु सरकार तीन माह में गिर जाएगी। 

दिनाकरन ने आरके नगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महत्वपूर्ण बढ़त बनाने के बाद यह टिप्पणी की। वह एआईएडीएमके के उम्मीदवार ई मधुसूदनन और अन्य से आगे चल रहे हैं। 

21 दिसंबर को हुआ उपचुनाव दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा है। 

मदुरई हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए दिनाकरन ने कहा कि मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के तीन माह में गिरने की संभावना है। 

दिनाकरन ने कहा, पीएम मोदी-जेटली मुझे और मेरे परिवार को बर्वाद करना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि आरके नगर के लोगों ने इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता के विचारों को प्रतिबिंबित किया है। 

पार्टी से अलग-थलग चल रहे टी.टी.वी दिनाकरन ने शुरुआती बढ़त बना रखी है। एआईएडीएमके के नेता ई. मधुसूदनन दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, एआईएडीएमके के समर्थक दिनाकरन की शुरुआती बढ़त बनाने की खबर सुनकर उनके समर्थकों से भिड़ गए।

मतगणना के पहले दौर के अंत में दिनाकरन को 5,339 मधुसूदनन को 2,738 और द्रमुक के मरुधु गणेश को 1,187 वोट मिले।

मुख्यमंत्री जयललिता के पांच दिसंबर 2016 को निधन के बाद उपचुनाव हुए थे।

इसे भी पढ़ेंः दिनाकरन पर FIR दर्ज, तमिलनाडु सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप

Source : News Nation Bureau

DMK AIADMK Palaniswami Jayalalitha Dinakaran Radhakrishnan Nagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment