Advertisment

फ्लाइट से 1500 किलोमीटर दूर आकर करते थे लूटपाट, गिरोह का पर्दाफाश, चौंकाने वाला खुलासा

New method of Theft: उत्तर प्रदेश के मेरठ के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. हफ्ते में एक बार फ्लाइट से मुंबई जाकर करते थे लूटपाट. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
flight

flight( Photo Credit : social media)

Advertisment

New method of Theft: उत्तर प्रदेश के मेरठ में लुटेरों के ऐसे गिराह का पर्दाफाश हुआ है जो हफ्ते में सिर्फ एक बार ही लूटपाट करते थे, मगर ये वारदात वह अपने शहर से 1500 किलोमीटर दूर किया करते थे. उन्होंने अपराध को छिपाने के लिए इस तरह की रणनीति बनाई थी कि उन्हें पकड़ना मुमकिन नहीं था. मगर किसी ने कहा कि लाख छिपाने के बाद भी एक दिन अपराध का पर्दाफाश होता ही है. ऐसा ही इनके साथ भी हुआ. ये चोर फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंचते थे. इसके बाद यहां पर लूटपाट को अंजाम देते थे. इसके बाद शाम को ही वे फ्लाइट पकड़कर वापस दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाते थे. वे कार से दिल्ली से मेरठ पहुंच जाते थे. इस तरह ये गिराह हफ्ते में एक बार ही सक्रिय रहता था. 

डबल डेकर बस में महिला के साथ लूटपाट

हाल ही में इस गिरोह ने मुंबई के माटुंगा में एक वारदात को अंजाम दिया. यहां पर एक डबल डेकर बस में महिला के साथ लूटपाट हुई. बदमाशों ने महिला को कॉफी पिलाई और उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद सोने की चेन व अन्य सामान लूटकर फरार हो गई.  पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी थीं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

माटुंगा पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जांच में पता चला बदमाश एक ही गिरोह के है. यह सप्ताह में एक दिन इस लूटपाट को अंजाम देते थे. लूटपाट करने के लिए वे मेरठ से मुंबई पहुंचते थे. इसके बाद उसी शाम ही वापस भी लौट जाते थे. मुंबई से बदमाश दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचते हैं. इसके बाद यहां से कार में बैठकर मेरठ निकल जाते हैं. पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन को ढूंढ़ निकाला और मेरठ के कोतवाली इलाके में छानबीन की. 

कई आरोपी फरार 

बाद में मेरठ के शाहनत्थन से मुंबई पुलिस ने यूनुस नाम के बदमाश को पकड़ा. इससे पूछताछ में बड़े खुलासे हुए. दूसरे बदमाश की तलाश हो रही है. इसके बाद पुलिस ने ब्रह्मपुरी में दबिश दी. मगर आरोपी फरार हो गया. माटुंगा थाने से आए एसआई संतोष मालिक के अनुसार, यह दोनों बदमाश काफी दिनों से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ये गिरोह काफी बड़ा है. पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Crime News Uttar Pradesh News Meerut police मेरठ पुलिस Meerut to Mumbai New method of theft
Advertisment
Advertisment