ED ने जयपुर में बीकानेर जमीन घोटाले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की. वाड्रा के बाद उनकी मां मौरीन से भी पूछताछ की गई. ईडी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रॉबर्ट की मां मौरीन वाड्रा ने सवालों के जवाब में कहा- मुझे कंपनी के बारे में ज्यादा नहीं पता. मैं कंपनी के नियमित कामकाज में दखल नहीं देती थी. लिहाजा मुझे इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं पता. इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई.
राबर्ट वाड्रा की माता मौरीन वाड्रा से पूछे गए सवाल
- आपका नाम
- आपका निवास
- आपका पैन नंबर
- आप के पास कितने बैंक खाते हैं और कहां-कहां हैं
- आप अपनी आईटीआर कहां जमा करती हैं
- आप कबसे स्काईलाइट में डायरेक्टर हैं
- कौन कौन डायरेक्टर हैं और कब से हैं
- आपको पता है कि ये कंपनी क्या क्या काम करती है
- आपका कंपनी में क्या रोल है
- आप कंपनी से निदेशक के तौर पर कुछ पेमेंट लेती हैं
- आपकी कंपनी ने कोलायत में जमीन खरीदी, आपके पास क्या जानकारी है
- इसके लिए फंड कहां से आया
- आपकी कंपनी सैक्ट्री और आडिटर कौन है
- कंपनी का हिसाब किताब कौन रखता है
- आपकी कंपनी ने जमीन खरीद फरोख्त की पावर आफ एटार्नी किसे दे रखी है
- आप महेश नागर को जानती है
- आपकी कंपनी का टर्न ओवर कितना है
- कोलायत की जमीन खरीदने वाली एलीजिनी कंपनी के बारे मे क्या जानती है
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राबर्ट वाड्रा से किए ये 11 सवाल
- स्काईलाइट होस्पिटलिटी प्राइवेट लिमिटेड मे कितने डायरेक्टर हैं?
- आप कब से हैं?
- स्काईलाइट क्या क्या काम करती है?
- कंपनी के बैक खाते किस किस बैंक में हैं?
- आपके पास कितने बैक एकाउंट हैं कहां हैं किस बैक की किस ब्रांच में है?
- स्काईलाइट के पास कुल कितनी जमीने हैं और कहां कहां?
- स्काईलाइट ने किन कंपनियो के साथ मिल कर काम किया है?
- उनके नाम क्या हैं?
- बीकानेर कोलायत की जमीन के बारे में आपको कैसे पता चला?
- क्या आपको पता था कि ये जमीन सरकारी है?
- क्या आप खरीदते समय जमीन देखने आए थे या रजिस्ट्री करवाने आए थे?
Source : News Nation Bureau