धनशोधन मामले और जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को कहा कि मौजूदा केस से जब तक उनका नाम नहीं हट जाता है तब तक वह देश छोड़कर नहीं जाएंगे या सक्रिय राजनीति में भाग नहीं लेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए वाड्रा ने कहा, 'मैं इस देश में हूं, कई लोग हैं जिन्होंने देश को लूटा और भाग गए, उनके बारे में क्या? मैं हमेशा इसी देश में रहने वाला हूं, मैं तब तक (देश) नहीं छोड़ूंगा या राजनीति में नहीं आऊंगा जब तक मेरा नाम इससे (धनशोधन मामले) हट नहीं जाता है, यह मेरा वादा है.'
बता दें कि पिछले कई दिनों से वाड्रा की राजनीति में एंट्री की अटकलें लग रही हैं. पिछले महीने उन्होंने अपनी इस इच्छा को सार्वजनिक तौर पर जाहिर की थी. अभी धनशोधन मामले में उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक 19 मार्च तक है.
बीते 24 फरवरी को उन्होंने कहा था कि 'वर्षों में अर्जित किए गए अनुभव और सीख' का 'बेहतर इस्तेमाल' किया जाना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि 'एक दशक से ज्यादा वक्त से विभिन्न सरकारों ने देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरे नाम का प्रयोग कर मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया है.'
और पढ़ें : राफेल डील में पीएम मोदी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए काफी सबूत : राहुल गांधी
उन्होंने कहा था, 'देश के लोग अब असलियत समझ गए हैं और उन्हें पता चल गया है कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. यही वजह है कि लोग उनके पास आकर सम्मान जता रहे हैं और उनके बेहतर भविष्य के लिए दुआ कर रहे हैं.' वाड्रा ने कहा कि जिन लोगों की उन्होंने मदद की, उनसे बहुत कुछ सीखा और मजबूत बने.
वाड्रा ने जोर देकर कहा कि उन्होंने खुद को कभी कानून से ऊपर नहीं समझा और दिल्ली व राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय के सामने जाना, कई घंटों की पूछताछ के दौरान हर नियम का हमेशा पालन किया.
उन्होंने कहा था, 'मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जिसने जो भी भुगता उसे कुछ न कुछ सीखा. देश के विभिन्न हिस्सों में कैंपेनिंग करते, काम करते हुए, खास तौर पर उत्तर प्रदेश में, मुझे उन लोगों के लिए और अधिक काम करने की और जो भी थोड़ा बहुत मुझसे हो सके, वह करने की प्रेरणा मिली. मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया. '
उन्होंने कहा था, 'इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को बर्बाद नहीं किया जा सकता है और इसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि एक बार मुझ पर लगे इन सभी आरोपों के खत्म हो जाने के बाद, मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.'
Source : News Nation Bureau