दिल्ली में रोहिंग्या कैंप में बीते रविवार को आग लगने की घटना पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूथ विंग के नेता मनीष चंदेला के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करवाया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के नेता मनीष चंदेला ने ट्विटर पर स्वीकार किया था कि उसने रोहिंग्या कैंपों में आग लगाई थी।
प्रशांत भूषण ने शिकायत की कॉपी को ट्विटर पर डालते हुए लिखा, 'बीजेवाईएम के मनीष चंदेला के खिलाफ आपराधिक शिकायत की कॉपी जिसने गर्व से सोशल मीडिया पर स्वीकार किया था कि उसने और उसके सहयोगियों ने रोहिंग्या कैंप को जलाया था।'
प्रशांत भूषण ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस ने अब तक इस पर केस दर्ज करने या गिरफ्तारी करने जैसी कोई कार्रवाई नहीं की है और बीजेपी ने पार्टी से निकालने के लिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यह बीजेपी के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति है।'
बता दें कि विरोध और आलोचनाओं के बाद चंदेला ने पहले अपना ट्वीट डिलीट कर लिया और बाद में ट्विटर अकाउंट को ही डिलीट कर दिया।
मनीष चंदेला में ट्विटर पर लिखा था, 'हां हमने रोहिंग्या आतंकवादियों के घरों को जलाया है।'