रोज़ वैली चिटफंड मामले में जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के सांसद को जमानत मिल गई है। उड़ीसा हाई कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए जमानत दी है।
3 जनवरी को टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को रोज वैली चिट फंड घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।
जमानत दिये जाने की शर्तों को अनुसार उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। साथ ही उन्हें कहा गया है कि वो जांच और इस मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्हें जमानत के लिये 25 लाख रुपये का बॉन्ड भी भरना होगा
उनकी गरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाए थे कि वे नोटबंदी के बाद तृणमूल बंदी की नीति पर चल रहे हैं।
और पढ़ें: सीबीआई ने कहा, टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के खिलाफ पुख्ता सबूत
रोज वैली चिट फंड घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
और पढें: जीएसटी दरों पर लगी मुहर, अनाज हुए सस्ते और लग्जरी कारें होगी महंगी
आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau