टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई की विशेष अदालत ने 6 दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। सुदीप बंदोपाध्याय पर रोज़वैली चिटफंड घोटाले में भ्रष्टाचार का आरोप है।
रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई के सूत्रों ने कहा है, "सीबीआई के खिलाफ बंगाल में कोई एफआईआर नहीं दर्ज़ की गई है। हमारे पास तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी को सही ठहराने के लिये पुख्ता सबूत हैं।"
ये भी पढ़ें: सीबीआई ने कहा, टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के खिलाफ पुख्ता सबूत
पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि 'आर्थिक इमरजेंसी नहीं, पूर्ण इमरजेंसी है।'
सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में टीएससी सांसदों ने तुगलक रोड थाने के बाहर बुधवार को प्रदर्शन भी किया। पार्टी सासंद डेरेक ओ ब्रॉयन का कहना है कि पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को नारा 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के तहत उनकी लड़ाई लगातार जारी रहेगी।
Source : News Nation Bureau