रोज़ वैली घोटाले में आरोपी टीएमसी सांसद तापस पॉल को सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
चर्चित रोज वैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने 30 दिसंबर को टीएमसी सांसद तपस पॉल को गिरफ्तार किया था। पॉल को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया था।
17,000 करोड़ के रोज वैली चिटफंड स्कैम में तपस पॉल का नाम आया था। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रोज वैली चिट फंड घोटाला मामले में मनी लॉड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए 1,250 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी जिसमें आठ होटल और एक रॉल्स रॉयस कार शामिल थी।
ये भी पढ़ें: रोज वैली स्कैम: सीबीआई की विशेष अदालत ने टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को 6 दिन की रिमांड में भेजा
सीबीआई की विशेष अदालत ने टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को 4 जनवरी को 6 दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में भेजा था। सुदीप बंदोपाध्याय पर भी रोज़वैली चिटफंड घोटाले में भ्रष्टाचार का आरोप है।
रोज वैली चिट फंड घोटाले में आरोप है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के हजारों लोगों ने से कथित तौर धोखाधड़ी कर बड़ी मात्रा में रुपयों का गबन किया गया है।
Source : News Nation Bureau