रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने ग्यारह दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया है। कोठारी को लखनऊ की विशेष अदालत में पेश किया गया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में विक्रम कोठारी पर केस दर्ज किया था। कोठारी कानपुर स्थित रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
आपको बता दें कि बैंक आफ बड़ौदा की कानपुर रीजनल मैनेजर ने विक्रम कोठारी के खिलाफ आपराधिक साज़िश और धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें 456 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की बात कही गई है।
कोठारी ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 800 करोड़ रुपए कर्ज लिया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau