ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री इस खबर से थोड़े मायूस हो सकते हैं. 21 और 22 जुलाई को कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जिससे ट्रेन अपने मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग पर चलेगी. इससे ट्रेन यात्रियों के लिए खासे परेशानी हो सकती है. यह परिवर्तन ट्रैफिक ब्लॉक के कारण किया गया है.
यह भी पढ़ें - ट्विटर ने इस देश के चार एजेंसियों को किया ब्लॉक, ये है बड़ी वजह
21 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस, वाया फिरोजपुर-मोगा-लुधियाना- जालंधर कैंट होती हुई संचालित की जाएगी. वहीं 22 जुलाई को प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया जालंधर कैंट-लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर कैंट होती हुई संचालित की जाएगी. 21 जुलाई को प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19107 अहमदाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस वाया जालंधर कैंट-लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर कैंट होती हुई संचालित की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन के बदले रूट
- कई ट्रेनें अब परिवर्तित रूट से जाएंगी
- 21 और 22 जुलाई तक रहेंगे रूटों में बदलाव