ट्रेन में चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ा, पटरी पर गिरा यात्री फिर ऐसे बची जान

दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री ट्रेन और पटरी के बीचो बीच गिर गया. जिसे डेहरी RPF के दो पुलिस निरीक्षको की तत्परता से यात्री की जान बच गई.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
News

News ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री ट्रेन और पटरी के बीचो बीच गिर गया. जिसे डेहरी RPF के दो पुलिस निरीक्षको की तत्परता से यात्री की जान बच गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार रात तकरीबन 10:18 मिनट पर डेहरी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 12176 के कोच संख्या-A-1 एक यात्री चलती ट्रेन पर चल रहा था इसी दरमियान संतुलन बिगड़ने के कारण यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा. मौके पर मौजूद देहरी आरपीएफ के निरीक्षक रामविलास राम और राजेश कुमार मीणा ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ कर ट्रेन के गार्ड के सहयोग से यात्री को सुरक्षित उसके सामान सहित बाहर निकाला गया. जिससे उसकी जान बच गई.

यात्री चलती ट्रेन से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीचो-बीच बुरी तरह से गिरकर फस गया था. अगर दोनों पुलिस निरीक्षकों ने तत्परता नहीं दिखाई रहती तो यात्री की जान चली जाती. यात्री के बारे में बताया जा रहा है कि उक्त यात्री आंध्र प्रदेश के कोणदीपारु के पामारू का रहने वाला अंकालू का 36 वर्षीय पुत्र डी मुरली कृष्ण बताया जा रहा है. जो ट्रेन संख्या:-12176 के कोच संख्या-A-1 के बर्थ संख्या-51 से डेहरी-ऑन-सोन से हावड़ा के लिए जा रहा था. तभी ट्रेन में चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीचो बीच गिर गया। लेकिन आरपीएफ के दो निरीक्षक को की तत्परता और जांबाजी के कारण उक्त यात्री की जान बच गई. दुर्घटना के बाद यात्री को सुरक्षित उसके सामान के साथ बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और उक्त यात्री को उसके बर्थ पर बैठा कर सुरक्षित ट्रेन से उसे रवाना कर दिया गया. वही डिहरी आरपीएफ के निरीक्षको के इस जांबाजी की सराहना चाहूओर हो रही है.

RPF
Advertisment
Advertisment
Advertisment