सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर सरकार 350 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेगी।
वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में कहा है, 'श्री गुरु गोविंद जी की 350वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार की अनुमति से मिंट से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा।'
जानकारी के मुताबिक, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5-5 फीसदी निकल और जस्ता होगा।
ये भी पढ़ें: कर्नाटकः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सभा में हंगामा
सिक्के पर रुपये का चिह्न और अशोक स्तंभ के नीचे अंतरराष्ट्रीय नंबर में 350 अंकित होगा। सिक्के के पीछे बीचोबीच में 'तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब' की तस्वीर बनी होगी।
वहीं सिक्के के दाईं और बाईं तरफ अंतरराष्ट्रीय नंबर में साल 1666 और 2016 लिखा होगा।
ये भी पढ़ें: एक ऐसी बीमारी, जिसमें गिरने-झुकने या छींकने से हो जाता है फ्रैक्चर!
Source : News Nation Bureau