आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने पीएम मोदी की घोषणा के बाद प्रैस कॉफैंस में कहा,'नोट बदलने के लिए आरबीआई पूरी तरह से तैयार से है। सरकार के फैसले से काले धन पर चोट लगी है। 10 नवंबर से 500 और 2 हजार के नए नोट बाजार में आएंगे।
पिछले कुछ सालों से बड़े नोटों का सर्कुलेशन बढ़ा है। हजार के नोट का सर्ककुलेशन 109 प्रतिशत बढ़ा है। आर्थिक मामलों के सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने बताया कि 10 नवंबर को नए नोट मार्केट में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें, काले धन पर पीएम मोदी का 'सर्जिकल स्ट्राइक, 500 और 1000 के नोट होंगे बंद
शक्तिकांत दास ने कहा कि हमने दो हजार के नोट बनाने का फैसला इसलिए लिया है, ताकि इसे इसे जल्दी से रिप्लेस किया जा सके।
ये भी पढ़ें, भ्रष्टाचार पर मोदी का वार, 500 और 1000 रुपये के नोट आज आधी रात से बंद
Source : Sunita Mishra