पाकिस्तान को आंतकी देश घोषित करने की मांग के करने वाले बिल को निर्दलीय सदस्य राजीव चंद्रशेखर मे पेश किया था। जिस पर राज्यसभा में चर्चा के बाद वापस भी ले लिया गया। हालांकि बता दें कि केवल भारत ही नहीं अमेरिका में भी पाक को आंतकी घोषित करने की मांग का बिल पेश किया गया है।
राज्यसभा सासंद राजीव चंद्रशेखर ने कहा,' हमें इसकी जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है, हम ये पहले से ही जानते हैं।'
मोदी सरकार ने राज्यसभा में पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के बारे में राजीव चंद्रशेखर के प्राइवेट बिल को नामंजूर कर दिया। गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा,'किसी भी देश को आंतकी घोषित करने के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सांसद राजीव चंद्रशेखर का राज्यसभा में प्रस्ताव, पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किया जाए
क्या था बिल
चंद्रशेखर ने आतंकवाद प्रायोजक देश की घोषणा विधेयक, 2016 नामक एक प्राइवेट मेंबर बिल राज्यसभा में पेश किया था। बिल में चंद्रशेखर ने मांग की है कि आतंकवाद को लगातार बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान जैसे देशों को आतंकी देश का दर्जा दिया जाना चाहिए और ऐसे देशों के साथ सभी तरह के रिश्ते तोड़ देने चाहिए।
Source : News Nation Bureau