बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेवला, सांप, बिल्ली और कुत्ते बाले बोल पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनका बयान दर्शाता है कि वो युद्ध शुरू होने से पहले ही हार गए हैं।
सूरजेवाला ने कहा, 'हमारी संस्कृति में किसी व्यक्ति के बोली से ही उसके चरित्र के बारे में अंदाज़ा लगाया जाता है। आज अमित शाह ने विपक्ष के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो दर्शाता है कि पार्टी नेता युद्ध के आग़ाज़ से पहले ही हार मान चुके हैं।'
बता दें कि बीजेपी के स्थापना दिवस के मौक़े पर अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'पूरा विपक्ष एक साथ आने की बात कर रहा है। जब बाढ़ आती है तो सब वृक्ष खत्म हो जाते हैं और एक वट वृक्ष बचता है। उसमें ही नेवला, सांप, बिल्ली और कुत्ते सब चढ़ जाते हैं। इसी तरह मोदी की बाढ़ में सब साथ आ गए हैं।'
उन्होंने कहा , 'साल 2014 से मोदी एक बाढ़ लाए हैं। तबसे कांग्रेस 11 राज्यों से बेदखल हो चुकी है और बीजेपी हर राज्य में जीती है। अब सभी दल उनके खिलाफ एक होकर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं।'
In our culture, a man & his character are known by the phraseology he depicts & states, manner in which Amit Shah used abusive language, calling entire opposition animals & names, reflects that it is language of a leader who's lost the battle even before it started: RS Surjewala pic.twitter.com/ycDPs9Qrb5
— ANI (@ANI) April 6, 2018
शाह ने बीजेपी को कार्यकर्ताओं की पार्टी बताते हुए कहा, '38 साल पहले अटल जी ने मुंबई में बीजेपी की स्थापना की थी, तब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज पूरे देश में कमल खिला हुआ है।'
बीजेपी के 39वें स्थापना दिवस पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने की अपील की।
उन्होंने कहा, 'हम अगला चुनाव नारों और खोखले चुनावी भाषणों के दम पर नहीं, बल्कि सरकार की उपलब्धियों के दम पर लड़ना चाहते हैं।'
शाह ने कहा, 'हमें आम चुनाव 2019, और ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा जीतने तथा महाराष्ट्र में दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए शपथ लेनी चाहिए। यह भाजपा के स्वर्णिम युग की शुरुआत होगी।'
और पढ़ें- बीजेपी फाउंडेशन डे: अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ, कहा- बीजेपी 2019 में जीत का ले संकल्प
Source : News Nation Bureau