राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी ने गुरुवार को कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है और यह निर्माण सभी की कल्पनाओं के ही अनुरुप होगा. संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मणिराम दास छावनी जाकर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भैयाजी जोशी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. भैयाजी ने कहा कि राम मंदिर दिव्य, भव्य एवं मजबूत बनेगा. ये लाखों भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र भी रहेगा. उन्होंने कहा, अयोध्या दर्शन योग्य है और हमेशा दर्शन योग्य रहेगी. भूमि पूजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय ट्रस्ट के सदस्य करेंगे. यह सब तकनीकी विषय है. इस पर ट्रस्ट के लोग ही जानकारी देंगे.
सर कार्यवाह श्री जोशी ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के दीघार्यु होने की कामना की. इसके साथ ही कहा कि महापुरुषों का जीवन ही अपने आप में समाज के लिए संदेश है. उन्होंने रामजन्मभूमि के साथ अयोध्या के संदर्भ में कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से भव्यता-दिव्यता देने पर कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां रामलला के दर्शन की इच्छा से आया था. उनका दर्शन पाकर अत्यंत प्रसन्नता हुई.
यह भी पढ़ें-सुरक्षा एजेंसियों ने खोली चीन की पोल, सरकार को बताया- पूर्वी लद्दाख में कैसे पहुंचे चीनी सैनिक
भैय्याजी जोशी ने की महंत श्रीदास से मुलाकात
इससे पहले मणिराम छावनी पहुंचे सर कार्यवाह श्री जोशी ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत श्री दास से मुलाकात की और उनका माल्यार्पण कर उपहार स्वरुप अपनी भेंट समर्पित की और उनका आशीर्वाद भी लिया. उन्होंने छावनी में ही मौजूद ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य व अन्य संतों से भी भेंट कर सबका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास व आनंद शास्त्री ने उनका स्वागत किया. मणिराम छावनी में लगभग 40 मिनट व्यतीत कर सर कार्यवाह श्री जोशी कारसेवकपुरम चले गये.
यह भी पढ़ें-अब देश के दुश्मनों की खैर नहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मिलिट्री बेस को लेकर हुई ये डील
विहिप के पदाधिकारियों से भी भैय्याजी जोशी ने की मुलाकात
यहां उन्होंने विहिप के केन्द्रीय पदाधिकारियों पुरुषोत्तम नारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह पंकज, अशोक तिवारी, व सुरेन्द्र सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों से उनका कुशलक्षेम पूछा और आत्मीयतापूर्ण वार्ता के बाद सबसे विदाई ली. उनके साथ रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र, संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल, प्रांत सह प्रचारक मनोज व विभाग प्रचारक संजय भी मौजूद रहे.