राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने 15 वर्ष में भारत के अखंड राष्ट्र बनने की कल्पना की है. मोहन भागवत ने हरिद्वार में प्रवास के दौरान कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. भारत 15 साल में फिर से अखंड भारत बनेगा और हम यह सब अपनी आंखों से देखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अहिंसा की ही हम बात कहेंगे, लेकिन यह बात हाथों में डंडा लेकर कहेंगे. हमारे में मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, पर दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें.
जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मोहन भागवत के अखंड भारत के बयान पर कहा है कि नेपाल, वर्मा, भूटान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान को लेकर उनकी क्या नीति और सोच है उन्हें बताना चाहिए, क्योंकि उदाहरण सामने है. यूक्रेन को रूस जो कभी उसी का अंग था हड़पना नहीं चाहता सिर्फ अपनी बात मनवाना चाहता है तो इतना बड़ा संग्राम उठ खड़ा हुआ है. उन्होंने मोहन भागवत के डंडे वाले बयान पर कहा कि हम गांधीवादी हैं और गांधीजी की लाठी सिर्फ सहारा देती है किसी को मारती नहीं है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने मोहन भागवत के अखंड भारत के बयान पर कहा है कि अखंड भारत की संकल्पना शुरू से संघ की रही है और संघ इस बात को हमेशा कहता रहा है और उस दिशा में कार्य करता रहा है. साथ ही उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि वहां के लोग भारत सरकार से प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगा रहे हैं. वहां जिस तरीके की हालात है और पाकिस्तानी जिस तरीके से कश्मीरियों पर अत्याचार कर रहे हैं जिसकी वजह से प्रधानमंत्री से मदद मांग रहे हैं और भारत की संसद ने भी इसको पारित किया है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अंग है.
प्रेम शुक्ला ने कहा कि समय आएगा तो उसके लिए भारत सरकार कदम उठाएगी. उन्होंने रामनवमी के मौके पर पत्थरबाजी कोई उस मुद्दे पर कहा कि अब जांच में सामने आने लगा है कि यह बिल्कुल सोची समझी साजिश थी और बाहर से लोगों को बुला बुला करके इसे अंजाम दिलवाया गया.
Source : News Nation Bureau